छिंदवाड़ा

ऑल इंडिया फुटबॉल स्पर्धा का शुभारम्भ

केरल, भोपाल टीम मैच जीतकर अगले दौर में

छिंदवाड़ाFeb 18, 2019 / 05:22 pm

chandrashekhar sakarwar

ऑल इंडिया फुटबॉल स्पर्धा का शुभारम्भ


परासिया. चांदामेटा पंकज स्टेडियम में ब्लैक डायमंड ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक मनोज राय, विधायक सोहन वाल्मिक, पेंच महाप्रबंधक सोहाग पांडया, कन्हान जीएम मो साबिर की उपस्थिति में किया गया।
इसके पहले पुलवामा में हुए शहीद जवानों के छायाचित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया। सामूहिक राष्ट्रगीत गायन के बाद प्रतियोगिता का पहला मैच केरल एवं यूनियन क्लब रतलाम के बीच प्रारंभ किया गया। हाफ टाइम तक कोई टीम गोल करने में कामयाब नहीं हुई। इसके बाद दोनों टीम ने दो-दो गोल किए जिसके कारण मैच का फैसला पेनाल्टी शूट के माध्यम से किया गया जिसमें केरल की टीम 3-2 के अंतर से मैच में विजयी हुई।
दूसरा मैच एप्सी क्लब नागपुर एवं खेल युवा कल्याण भोपाल के बीच खेला गया जिसमें भोपाल की टीम तीन गोल के अंतर से विजयी रही। 24 फरवरी को स्पर्धा का अंतिम मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों में तमिलनाडू पुलिस, झारखंड एफ सीए, शिवानंद क्लब हरियाणा, यूनिवर्सल शाकर क्लब, कालीकट केरल, मदन महाराज क्लब भोपाल, चैन्नई कस्टम चैन्नई, आरकोएफ सी जम्मू कश्मीर, पूना एफ सीए, मऊ ब्रदर्स मऊ, स्र्पोटिग क्लब चक्रधरपुर, एलएनआइपीइ ग्वालियर, बनारस स्पोर्टिग, विजय फुटबॉल क्लब जयपुर, देलही यूनाइटेड दिल्ली ,खेल युवक कल्याण छिंदवाडा, पेंच एरिया परासिया शामिल है।

Home / Chhindwara / ऑल इंडिया फुटबॉल स्पर्धा का शुभारम्भ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.