scriptकिसके कहने पर छोड़ी पोकलेन, कोई नहीं दे रहा जवाब | Left poklen | Patrika News

किसके कहने पर छोड़ी पोकलेन, कोई नहीं दे रहा जवाब

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 22, 2019 05:53:30 pm

तहसील परिसर में खड़ी पोखलेंड मशीन को कार्यालयीन समय के बाद रात को छोड़ दिया गया।

Left poklen

Left poklen

सौंसर. क्षेत्र में अवैध रेत का कारोबार बरसों से चला आ रहा है। आये दिन नदियों से रेत का दोहन हो रहा है।
एक सप्ताह पूर्व प्रशासन द्वारा रेत के अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग परिवहन को लेकर बड़ी कार्यवाही भी कलेक्टर के निर्देश पर हुई थी। जिसमें एक पोकलेंड सहित डम्पर भी पकड़े गए थे। मामले को लेकर कुछ दिन बाद तहसील परिसर में खड़ी पोखलेंड मशीन को कार्यालयीन समय के बाद रात को छोड़ दिया गया। मामले में प्रशासन के साथ विभिन्न विभागों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। एक और जहां प्रशासन रेत माफिया पर आये दिन कार्यवाही का दिखावा कर रही है और शासन प्रशासन की बड़ी-बड़ी राजसात की कार्रवाई की बातें हवा हवाई नजर आने लगी है। गौरतलब है कि हाल ही में कुछ दिन पहले सौंसर के प्रसासन ने रेत घाटों पर कार्यवाही कर पोकलेन, डम्पर, ट्रैक्टर पकडक़र लाये थे जिसमें से पोकलेन मशीन को छोड़ दिया गया है। इस मामले पर अधिकारी जानकारी नहीं दे रहे है। वहीं उलटा ऑफिस टाइम में जवाब देने की बात कह रहे है । अब प्रशासन की भूमिका को फिर सन्देह की नजरों से देखा जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो