scriptकम पढ़ा-लिखा तबका फिर भी कर गया यह काम | Less read-written sections have been done yet | Patrika News

कम पढ़ा-लिखा तबका फिर भी कर गया यह काम

locationछिंदवाड़ाPublished: May 02, 2019 11:54:35 am

Submitted by:

manohar soni

पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में तीन फीसदी वृद्धि,गांव-शहर में मतदान की हवा पर लग रहे कयास

chhindwara

कम पढ़ा-लिखा तबका फिर भी कर गया यह काम

छिंदवाड़ा.पिछले लोकसभा चुनाव 2014 की तरह ही पुरुष मतदाता ही आगे निकले और उन्होंने इस चुनाव में तीन फीसदी मतदान बढ़ाते हुए नया इतिहास रच दिया। हर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत पहले की तुलना में बढ़ा है। इससे राजनीतिक दलों में इस मतदान की हवा जानने की बैचेनी देखी जा रही है तो वहीं आम जनमानस चौराहों,सार्वजनिक स्थलों में अपने-अपने अनुभव बताने में लगा है।
पांच साल पहले हुए चुनाव के आंकड़ों को देखा जाए तो उस समय 14 लाख मतदाताओं की संख्या पर 79.05 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इसमें पुरुषों की भागीदारी 81.08 और महिलाओं की 76.89 फीसदी थी। इसकी तुलना में वर्तमान लोकसभा चुनाव में 15.12 लाख मतदाताओं पर मतदान प्रतिशत 82.10 आया अर्थात् तीन फीसदी वोटरों ने ज्यादा मतदान किया। इसमें 82.94 पुरुष और 81.35 प्रतिशत महिलाएं वोट करने मतदान केन्द्र पहुंची। इसके अलावा विधानसभा वार मतदान प्रतिशत पर भी गौर करेंगे तो हर विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढकऱ ही आया है। सबसे ज्यादा पांच प्रतिशत से अधिक मतदान अमरवाड़ा और जुन्नारदेव में दिखाई दिया है। फिलहाल इन वोटिंग प्रतिशत से जिले भर में उम्मीदवारों की जीत-हार तथा इसके अंतर पर कयास लगाए जा रहे हैं।
….
छिंदवाड़ा में स्वीप प्लान फिर भी मतदान कम
छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में इस बार भी मतदान प्रतिशत दूसरी विधानसभाओं की अपेक्षा कम हुआ है। जबकि नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा स्वीप प्लान के तहत सर्वाधिक प्रयास छिंदवाड़ा नगर में किए गए। दो बार शहर में वोटाथन रैली,प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रम कराए गए पर शहरी मतदाताओं की उदासीनता को दूर नहीं कर पाए। आम तौर पर यहीं माना गया कि पढ़ा-लिखे और संभ्रांत वर्ग ने हमेशा की तरह वोटिंग में भागीदारी नहीं की। इससे स्वीप प्लान फेल हो गया। जुन्नारदेव व अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र जहां कम पढ़ा-लिखा आदिवासी वर्ग ज्यादा है,उसने पिछले चुनाव की तुलना पांच प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग की।
….
पिछले और वर्तमान चुनाव के मतदान में अंतर
विधानसभा 2019 2014 अंतर
जुन्नारदेव 81.59 76.33 5.26
अमरवाड़ा 84.45 79.09 5.36
चौरई 84.51 80.95 3.56
सौंसर 83.66 81.18 2.48
छिंदवाड़ा 78.83 77.46 1.37
परासिया 79.72 78.17 1.55
पांढुर्ना 82.63 80.95 1.68
कुल 82.10 79.05 3.05
…..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो