Lesson taught: सेमिनार में पुलिस अधिकारियों को पढ़ाया पाठ
पुलिस प्रशिक्षण हॉल में समाज के कमजोर वर्ग तथा महिलाओं, बच्चों के प्रति घटित अपराधों को रोकने के लिए संवेदनशीलता

छिंदवाड़ा. पुलिस प्रशिक्षण हॉल में समाज के कमजोर वर्ग तथा महिलाओं, बच्चों के प्रति घटित अपराधों को रोकने के लिए संवेदनशीलता, जागरुकता एवं उत्कृष्ट विवेचना के लिए सेमिनार में दूसरे दिन भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराधों की विवेचना के लिए आयोजित सेमिनार के दूसरे दिन अपराधों की विवेचना के लिए विवेचकों को सशक्त करने अनुविभागीय अधिकारियों, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। एसपी विवेक अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शनिवार को यूनिसेफ के समन्वय अधिकारी अमरजीत कुमार सिंह ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, किशोर न्याय अधिनियम 2015 के विभिन्न प्रावधानों से अवगत कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग ने सीआरपीसी, आइपीसी के नवीन संशोधनों, उच्च एवं उच्चतम न्यायालयों से महिलाओं संबंधी अपराध, गिरफ्तारी एवं अभिरक्षा के संबंध में जारी दिशा- निर्देशों के अधीन विवेचना का स्तर सुधारकर सूक्ष्मता से विवेचना करने के संबंध में प्रशिक्षित किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा विजय सिंह कवछा ने अपराध पंजीयन एवं चालानी कार्यवाही के बाद पीडि़तों, उनके आश्रितों, परिजनों के लिए प्रतिकार की राशि पुनर्वास एवं निशुल्क चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के सम्बंध में विधिक प्रावधानों से अवगत कराया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज