script

बच्चों को कॅरियर बनाने दिया मार्गदर्शन

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 23, 2020 05:42:25 pm

Submitted by:

SACHIN NARNAWRE

विधिक सेवा प्राधिकरण की चौरई इकाई द्वारा ग्राम रामगढ़ में विधिक साक्षरता और जागरुकता शिविर का आयोजन एडीजे प्रदीप वरकडे द्वारा किया गया।

बच्चों को कॅरियर बनाने दिया मार्गदर्शन

बच्चों को कॅरियर बनाने दिया मार्गदर्शन

चौरई. जिला और सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीएस भदौरिया के निर्देशन में विधिक सेवा प्राधिकरण की चौरई इकाई द्वारा ग्राम रामगढ़ में विधिक साक्षरता और जागरुकता शिविर का आयोजन एडीजे प्रदीप वरकडे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में न्यायाधीश पुष्पा तिलगाम द्वारा उपस्थित ग्रामीणजन एवं छात्र-छात्राओं को मोटर व्हीकल एक्ट में हुए नवीन संशोधन के तहत जुर्माना राशि में हुई बढ़ोत्तरी एवं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई साथ ही बताया कि बिना इंश्योरेंस एवं ड्राईविंग लाइसेंस के साथ ही नाबालिक बच्चों का वाहन चलाना गैरकानूनी है ऐसा करना अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालना है।
छात्र एवं छात्राओं को उनके विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई करके आगे बढऩे तथा शासकीय, निजी क्षेत्र एवं विधि क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने संबधी गाईडेंस भी दिया गया न्यायाधीश ने बताया कि गरीब व्यक्तियों, महिलाओं, वृद्धजनों
तथा बच्चों को निशुल्क विधिक सहायता योजना के तहत निशुल्क अधिवक्ता एवं कानूनी सलाह तहसील विधिक सेवा समिति
द्वारा प्रदान की जाती है जिसका आमजन लाभ ले सकते है तथा उक्त संबंध में योजनाओं के पर्चे वितरित किए गए ।

ट्रेंडिंग वीडियो