डामर में फंसे सांप को दिया जीवनदान
छिंदवाड़ाPublished: Oct 27, 2022 08:53:08 pm
पांढुर्ना नगर के सुभाष वार्ड में एक सांप की जान बचाने के लिए सर्पमित्र अमित सांबारे ने जो किया। उसे देख कर लोग चकित रह गए। दरअसल धामन प्रजाति का सांप डामर के ड्रम में फंस गया था। उसके शरीर पर डामर लिपट गया। डामर की वजह से वह बाहर नहीं निकल पा रहा था।


Life given to snake trapped in asphalt
छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना. नगर के सुभाष वार्ड में एक सांप की जान बचाने के लिए सर्पमित्र अमित सांबारे ने जो किया। उसे देख कर लोग चकित रह गए। दरअसल धामन प्रजाति का सांप डामर के ड्रम में फंस गया था। उसके शरीर पर डामर लिपट गया। डामर की वजह से वह बाहर नहीं निकल पा रहा था। उसके फुंफकारने की आवाज युन कर कुछ लोगों का ध्यान उधर गया तो ड्रम में सांप नजर आया। उन्होंने तत्काल सर्पमित्र सांबारे को बुलवाया। सांबारे ने हालात देख कर सहायता के लिए और साथियों को बुलवाया। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद डामर के ड्रम से सांप को बाहर निकाला गया। सर्पमित्र और उसके सहयोगी ने सांप के शरीर से बड़ी मशक्कत के बाद डामर साफ किया व सुरक्षित जंगल में छोड़ा। इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई। इधर अमरवाड़ा के बमोरी में पुरानी रंजिश में पति पत्नी के साथ मारपीट का मामला अमरवाड़ा थाने में दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार अरविला तथा उसका पति अरविंद खेत से घर लौट रहे थे । घर के सामने करणसा ने अरविला और अरविंद को गाली दी। मना करने पर करणसा ने लकड़ी से महिला के सिर पर वार किया। पति ने बचाव किया तो उसके दामाद सिराज लाल एवं संनवति ने भी दोनों के साथ मारपीट की । जान से मारने की धमकी दी । वहीं ग्राम चिकली वाला में दुर्गेश पिता महेश वर्मा के साथ ग्राम के ही विशन व भारतू लोधी मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।