scriptपरमात्मा के बिना मानव का जीवन अधूरा | Life without human life incomplete | Patrika News

परमात्मा के बिना मानव का जीवन अधूरा

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 24, 2019 11:52:52 am

महुला टोला में भागवत

patrika

परमात्मा के बिना मानव का जीवन अधूरा

छिंदवाड़ा. कुकड़ा जगत क्षेत्र के महुआटोला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार को नागेंद्र ब्रह्मचारी ने कृष्ण जन्म की कथा सुनाई।
उन्होंने कहा कि परमात्मा की आराधना के बिना जीवन अधूरा है। हम कितनी भी धन-संपत्ति एकत्र कर लें, परंतु परमात्मा की भक्ति के बिना जीवन में आनंद नहीं आ सकता। कब हमें कोई बीमारी आकर घेर ले, कब मृत्यु आ जाए। धन-संपत्ति यहीं छूट जाएगी, लेकिन जीवन में परमात्मा के साथ जुडऩे से जीते जी आनंद की अनुभूति होती है। नंदबाबा के यहां असंख्य गाय थीं, धनसंपत्ति की कमी नहीं थीं पर नंद को आनंद तब मिला जब परमात्मा का उनके यहां प्राकट्य हुआ।
गजेंद्र मोक्ष, भक्त प्रह्लाद चरित्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि परमात्मा किसी को भी मिल सकते हैं बस उनसे सम्बंध बन जाएं। परमात्मा को प्राप्त करने जीव आनंद प्राप्त कर सकता है। मानव शरीर अनेक जन्म के पुण्य से प्राप्त होता है। हम सब कुछ एकत्र कर लें, परंतु जीवन में सुख आनंद तब आता है जब हम परमात्मा के हो जाएं।
कथा के दौरान कृष्ण जन्म की झांकी भी बनाई गई। कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो