script

इन स्कूलों की तरह शासकीय स्कूलों की बदलेगी काया, जानें क्या होगा बदलाव

locationछिंदवाड़ाPublished: May 07, 2019 11:53:09 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

मिशन-1000 के तहत किए गए चिन्हित

 Mission-1000

इन स्कूलों की तरह शासकीय स्कूलों की बदलेगी काया, जानें क्या होगा बदलाव

छिंदवाड़ा. राष्ट्रीयम माध्यमिक शिक्षा अभियान की योजना मिशन-1000 के तहत स्कूल शिक्षा विभाग में आने वाले समस्त विकासखंडों से 46 स्कूलों का चयन किया गया है। योजना के लिए चिन्हित स्कूलों को अंतिम रूप देने के लिए लोक शिक्षण संभाग जबलपुर ने 8 मई 2019 को संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों समीक्षा बैठक बुलाई है।
बताया जाता है कि चिन्हित 46 स्कूलों को निजी स्कूलों की तरह हाइटेक बनाया जाएगा, जिसमें क्लास, लैब, खेल मैदान, शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार की योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। बताया जाता है कि मिशन-1000 योजना में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 400 या इससे अधिक वाले स्कूलों को शामिल किया गया है। जबकि इसके पूर्व यह आंकड़ा 500 या इससे अधिक का था, लेकिन इससे नाममात्र के ही स्कूल शामिल हो पा रहे थे।
प्राचार्यों ने किया था एक्सपोजर विजिट –


अकादमिक सत्र 2019-20 में शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रबंधन सुधार के उद्देश्य से जिले के 100 प्राचार्य तथा संयुक्त संचालक ने अलग-अलग दल बनाकर जिला मुख्यालय में संचालित पांच निजी स्कूलों को एक्सपोजर विजिट किया था। इस दौरान टीम ने अकादमिक, प्रबंधन, खेलकूद समेत अन्य गतिविधियों का अवलोकन किया तथा रिपोर्ट तैयार की थी।
इन ब्लाकों में स्कूलों का किया गया चयन –

ब्लाक मिशन-1000 के तहत चिन्हित स्कूल

1. अमरवाड़ा 08

2. छिंदवाड़ा 09

3. चौरई 08

4. मोहखेड़ 07

5. पांढुर्ना 05
6. परासिया 07

7. सौंसर 02

ट्रेंडिंग वीडियो