script

पान की दुकान पर बेची जा रही शराब

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 21, 2021 12:09:29 pm

Submitted by:

Rahul sharma

लावाघोघरी थाना पुलिस ने बस स्टैंड पर एक पान ठेले से 38 हजार 940 कीमत की अवैध देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस स्टैंड पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंची। यहां असलम अंसारी(30) पिता शमशेर खान के पान ठेले की तलाशी ली गई। पान ठेला में विभिन्न ब्रॉडों की अंग्रेजी शराब के अलावा देशी मदिरा भी मिली। जब्त की गई शराब की कीमत 38 हजार 940 रुपए बताई जा रही है।

liquor.jpg

liquor being sold at paan shop

छिन्दवाड़ा/ अम्बामाली . लावाघोघरी थाना पुलिस ने बस स्टैंड पर एक पान ठेले से 38 हजार 940 कीमत की अवैध देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस स्टैंड पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। यहां असलम अंसारी(३०) पिता शमशेर खान के पान ठेले की तलाशी ली गई। पान ठेला में लकड़ी की बैच के नीचे शराब की बोतलों से भरे सात कार्टन दिखाई दिए। इनमें विभिन्न ब्रॉडों की अंग्रेजी शराब के अलावा देशी मदिरा भी मिली। जब्त की गई शराब की कीमत 38 हजार 940 रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई लावाघोघरी थाना प्रभारी हेमंत बावरिया, उपनिरीक्षक सुंदरलाल पवार, प्रधान आरक्षक राधेश्याम, आरक्षक प्रवीण ने की। पुलिस ने आरोपी असलम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि शराब दुनावा से लाया है। वहां शराब की दुकान पर काम करने वाले पंकज साहू ने उसे लावाघोघरी में बेचने के लिए शराब दी है। अमरवाड़ा के वार्ड 4 नई आबादी निवासी संदीप के पास से 15 लीटर महुआ शराब सहायक उप निरीक्षक केके बघेल ने जब्त की। ग्राम पिपरिया राजगुरु में रोशमन पिता काशी तेक़ाम को 7 लीटर महुआ शराब के साथ अमरवाड़ा पुलिस ने दबोच लिया। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो