छिंदवाड़ा

जरा सी बारिश और दस घंटे बिजली बंद

ग्रामीणों ने अंधेरे में गुजारी रात

छिंदवाड़ाDec 14, 2019 / 05:19 pm

sunil lakhera

जरा सी बारिश और दस घंटे बिजली बंद

दातलावादी. जुन्नारदेव नगर पालिका सीमा से लगी ग्राम पंचायत दातलावादी में गुरुवार-शुक्रवार की की दरमियानी रात लगभग 12.30 बजे अचानक बिजली गुल हो गई जो सुबह लगभग 11 बजे आई। गुरुवार शाम से ही मौसम के मिजाज बदल गए थे।
गुरुवार-शुक्रवार की दरमियान रात बारिश का दौर शुरू हो गया उसी बीच शुक्रवार रात 12.30 बजे के आसपास बत्ती गुल हो गई पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया 11 केवी सुकरी फिडर डिक्स इंसुलेटर भ्रष्ट हो गया वहीं 11 केवी जुन्नारदेव टाउन फिडर पिन इंसुलेटर भी फाल्ट हो गया जिससे जुन्नारदेव शहर की बिजली भी बंद हो गई परंतु रात को ही शहर की बिजली किसी तरह बहाल कर दी गई लेकिन दातलावादी रातभर अंधेरे में ही डूबा रहा। बिजली का इंतजार करते हुए सुबह तो हो गई लेकिन बिजली का कोई अता पता नहीं था रात भर ग्राम वासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा सुबह होते ही जुन्नारदेव बिजली कम्पनी के जेई डिक्शन सिंह पनारा सब स्टेशन रजक सहित टीम पनारा सब स्टेशन पहुंचे लगभग १० घंटे के बाद 11 बजे बिजली बहाल हो पाई ।
सुकरी फिडर 11 केवी डिक्स इंसुलेटर पिन भ्रस्ट हुआ। वहीं 11 केवी जुन्नारदेव टाउन फिडर पिन इंसुलेटर में भी फाल्ट आ गया था जिससे बिजली बहाल करने में समस्या आ रही थी। सुबह होते ही हमने खुद टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य करवाया और बिजली बहाल की गई।
डिक्शन सिंह, जेई, विद्युत वितरण कम्पनी, जुन्नारदेव
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.