script11 साल से लिव रिलेशन, शादी की बात छुपाई | Live relation for 11 years, hid the matter of marriage with another girl | Patrika News

11 साल से लिव रिलेशन, शादी की बात छुपाई

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 30, 2022 11:00:37 pm

Submitted by:

Rahul sharma

परासिया थाना क्षेत्र की एक युवती ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला निवासी 31 वर्षीय युवक विकास मौर्य पर देहशोषण का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार युवक-युवती 11 साल से पति-पत्नी की तरह रहे , किन्तु इसी दौरान युवक ने आजमगढ़ जाकर विवाह कर लिया और यह बात युवती से छिपाए रखी। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक 11 साल पहले परासिया मेंं कंट्रक्शन कम्पनी में काम करता था। इस दौरान एक स्थानीय युवती के संपर्क में आया और उसे अपने साथ ले गया। कम्पनी का जहां काम चलता रहा। वहां वे दोनों साथ रहे।

marrige.jpg

Married ready to take rounds again to grab the grant of mass marriage


छिन्दवाड़ा/ परासिया. परासिया थाना क्षेत्र की एक युवती ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला निवासी 31 वर्षीय युवक विकास मौर्य पर देहशोषण का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार युवक-युवती 11 साल से पति-पत्नी की तरह रहे , किन्तु इसी दौरान युवक ने आजमगढ़ जाकर विवाह कर लिया और यह बात युवती से छिपाए रखी। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक 11 साल पहले परासिया मेंं कंट्रक्शन कम्पनी में काम करता था। इस दौरान एक स्थानीय युवती के संपर्क में आया और उसे अपने साथ ले गया। कम्पनी का जहां काम चलता रहा। वहां वे दोनों साथ रहे। इसी दौरान दो साल पहले परिवार से मिलने की बात कहकर युवक आजमगढ़ गया और किसी अन्य युवती से विवाह कर लौट आया। गत दिनों युवती जब अपने मायके परासिया आई तो उसे आरोपी द्वारा किसी अन्य युवती से विवाह की जानकारी मिली। शपथ ग्रहण: तहसील अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बुधवार शाम आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण की। संघ अध्यक्ष एमके बेलवंशी व सचिव प्रफुल्ल चतुर्वेदी ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार शर्मा थे। अध्यक्षता अधिवक्ता एसके नेमा की। विशिष्ट अतिथि जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सोनी व अजय नील करोटिया, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिव मोहर सिंह थे। विशेष अतिथि व्यवहार न्यायाधीश उदया जीत कुंवर राव , परमानंद सनोडिया व कपिल बोरासी थे। न्यायालय परिसर अमरवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शर्मा ने कहा कि अमरवाड़ा अधिवक्ता संघ का निर्वाचन निर्विरोध होना बड़ी उपलब्धि है । कार्यक्रम को अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश सोनी, अधिवक्ता राजेंद्र नेमा, एसएस रिजवी,सुबोध श्रीवास्तव ने संबोधित किया। अधिवक्ता संघ की ओर से प्रधान न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो