scriptसाप्ताहिक अवकाश के पालन के लिए श्रम विभाग ने की कार्रवाई ; देखें वीडियो | Lockdown | Patrika News

साप्ताहिक अवकाश के पालन के लिए श्रम विभाग ने की कार्रवाई ; देखें वीडियो

locationछिंदवाड़ाPublished: May 30, 2020 05:23:51 pm

दुकानें कराईं बंद, दो का काटा चालान

साप्ताहिक अवकाश के पालन के लिए श्रम विभाग ने की कार्रवाई ; देखें वीडियो

साप्ताहिक अवकाश के पालन के लिए श्रम विभाग ने की कार्रवाई ; देखें वीडियो


छिंदवाड़ा / मप्र दुकान स्थापना अधिनियम के तहत शुक्रवार को श्रम विभाग दो दुकानों पर नियम विरुद्ध दुकान संचालन करने पर चालानी कार्रवाई की है। श्रम पदाधिकारी संदीप मिश्रा ने बताया कि इतवारी बाजार में स्थित एक साड़ी तथा एक किराना दुकान का दो-दो हजार का चालान काटा गया है। वहीं साप्ताहिक अवकाश के पालनार्थ बाजार भी बंद कराया गया है। अगली बार शासकीय निर्देशों का पालन करने की दुकान संचालकों को हिदायत दी है तथा अगली बार चालानी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस अवसर पर श्रम विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।
मास्क न पहनने पर 21 हजार का जुर्माना

कोरोना लॉकडाउन में मास्क न पहनने पर लगातार जुर्माना किया जा रहा है। नगर पालिक निगम अंतर्गत राजस्व टीम एवं पुलिस द्वारा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर कुल 21700 रुपए का चालान करते हुए जुर्माना किया गया तथा मास्क पहनने की हिदायत दी। कोरोना संक्रमण-19 के दुष्प्रभाव की सम्भावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया। इस कार्रवाई में निगम टीम में नरेन्द्र मोहोड़, महेश प्रसाद साहू, अमित सारवान, शेरसिंग मोखलगाय, अनिरुद्ध बैस, तरूण दुबे एवं दुर्गेश वर्मा शामिल रहें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो