scriptभोपाल में छिंदवाड़ा लोकसभा के लिए बनी रणनीति | Lok Sabha candidate from Chhindwara | Patrika News

भोपाल में छिंदवाड़ा लोकसभा के लिए बनी रणनीति

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 30, 2019 11:32:11 pm

Submitted by:

prabha shankar

लोकसभा के उम्मीदवार के लिए जल्द बनेगा दावेदारों का पैनल

BJP preparations for Jaipur mayor by elections

BJP preparations for Jaipur mayor by elections

छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री कमलनाथ के क्षेत्र छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा जल्द ही उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर उसे पहले भोपाल भेजेगी, फि र उसे भाजपा संसदीय बोर्ड दिल्ली के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर दिल्ली से ही लगेगी। इस बारे में बुधवार को भोपाल में हुई पार्टी की उच्चस्तरीय बैठक में दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक मेें प्रदेश के 29 लोकसभा सीटों में से एक छिंदवाड़ा के बारे में दिल्ली से आए नेताओं ने विशेष चर्चा की। चर्चा में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी के चलते छिंदवाड़ा लोकसभा को जीतना इस बार भी किसी चुनौती से कम नहीं है। इसके लिए अलग से रणनीति तैयार करनी होगी, तभी जाकर पार्टी जीत की सम्भावना बन सकती है। बैठक में मैदानी स्तर से ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को तैयार करने के लिए जोर दिया गया। पदाधिकारियों से कहा गया कि लोकसभा चुनाव में हमें पूरी ताकत लगानी होगी, तभी हम हर सीट पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। छिंदवाड़ा को भी हमें नहीं छोडऩा होगा क्योंकि इस पर पूरे देश की नजर होती है। फिलहाल जीत की सम्भावना वाले उम्मीदवार के लिए दावेदारों का पैनल तैयार करने की जिम्मेदारी जिला पदाधिकारियों को सौंपी गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो