script15 लाख मतदाता 29 अप्रैल को करेंगे मतदान | Lok sabha election date in Chhindwara | Patrika News

15 लाख मतदाता 29 अप्रैल को करेंगे मतदान

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 12, 2019 12:07:35 pm

Submitted by:

prabha shankar

आज नाम वापसी का अंतिम दिन

banswara

Lok sabha election date in Chhindwara

छिंदवाड़ा. शुक्रवार को छिंदवाड़ा लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन है। 29 अप्रैल को यहां मतदान होना है।
गौरतलब है कि जिले में 15 लाख 12 हजार 369 मतदाता हैं, जिसमें सात लाख 71 हजार 601 पुरुष, 7 लाख 40 हजार 750 महिला व 18 थर्ड जेंडर शामिल हैं। इसमें 18 से 19 वर्ष के 48 हजार 390 वोटर और 16 हजार 489 पीडब्ल्यूडी वोटर्स हैं। जिले में छिंदवाड़ा विधानसभा उप चुनाव भी होना है जिसमें दो लाख 62 हजार 745 मतदाता है। मतदाताओं का लिंगानुपात 960 है। इपिक कार्ड का शत-प्रतिशत वितरण हो चुका है। जिले में 1943 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें जुन्नारदेव में 278, अमरवाड़ा में 326, चौरई में 272, सौंसर में 258, छिंदवाड़ा में 300, परासिया में 252 और पांढुर्ना में 257 बूथ हैं। जिले में 233 सेक्टर हैं जिसमें जुन्नारदेव में 40, अमरवाड़ा में 50, चौरई में 32, सौंसर में 29, छिंदवाड़ा में 23, परासिया में 25 और पांढुर्ना में 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट हंै।

जिले में बनाए जाएंगे 23 ऑल वूमन पोलिंग बूथ
लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के मतदान 1943 केंद्रों में से 23 को ऑल वूमन पोलिंग बूथ बनाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को उनके विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित किए गए पोलिंग बूथों को ऑल वूमेन पोलिंग बूथ बनाने के लिए महिला मतदान दल का गठन करने के साथ ही इन मतदान केंद्रों की गुलाबी रंग से रंगाई-पुताई कर आदर्श मतदान केंद्र बनाने और महिला मतदान कर्मियों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो