छिंदवाड़ा

यहां मतदान के बाद मतगणना की तैयारी में जुटा प्रशासन

प्रभारी और सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति

छिंदवाड़ाMay 06, 2019 / 11:41 am

Rajendra Sharma

lok sabha election

छिंदवाड़ा. लोकसभा के साथ छिंदवाड़ा विधानसभा के लिए 29 अप्रैल को हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती आगामी 23 मई को होनी है। इसके लिए जिला प्रशासन अब तैयारियों में जुटा हुआ है। 23 मई को सुबह आठ बजे से शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा में मतगणना शुरू होगी। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने मतगणना सम्बंधी विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी और सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है। उन्होंने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दिए गए निर्देशों के अनुसार सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारियों के मार्गदर्शन में सुचारू रूप से मतगणना कार्य संपन्न करने के लिए कहा है।
सुरक्षा के साथ अन्य व्यवस्थाओं का दिया जिम्मा

मतगणना स्थल पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग को प्रभारी तथा नगर पुलिस अधीक्षक विशेष अग्रवाल को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। मतगणना स्थल पर पहले से साफ-सफाई करने और इसके अलावा पेयजल तथा अन्य व्यवस्था बनाने के लिए निगम आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं। अधिकृत निविदाकार से समन्वय स्थापित कर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी से समन्वय स्थापित करने के लिए भी कहा गया है।

Home / Chhindwara / यहां मतदान के बाद मतगणना की तैयारी में जुटा प्रशासन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.