scriptशुरू हुई लोकसभा चुनाव के लिए जोर-आजमाइश | Lok Sabha elections in Chhindwara | Patrika News

शुरू हुई लोकसभा चुनाव के लिए जोर-आजमाइश

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 18, 2019 01:21:29 am

Submitted by:

prabha shankar

लोकसभा चुनाव को लेकर शहर के विभिन्न जोन में बैठकेें शुरू

Lok Sabha elections in Chhindwara

Lok Sabha elections in Chhindwara

छिंदवाड़ा. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस जुट गई है। शहर में वार्ड और जोन में बैठकें शुरू हो गई है। रविवार को पहली बैठक राजीव भवन में जोन क्रमांक पांच की हुई। इसमें प्रमुख एजेंडों पर चर्चा हुई जिसमें सभी वार्ड अध्यक्ष व समन्वयक व बूथ प्रभारी शामिल हुए। बैठक में आगामी लोकसभा में नकुल नाथ के चुनाव लडऩे को लेकर वार्ड व बूथ स्तर पर तैयारी की चर्चा हुई। मध्यप्रदेश सरकार की जनहित योजना को भी जनता तक पहुंचाने की बात कही गई।
बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला, पर्यवेक्षक गोविंद बिजोलिया के अलावा वार्ड अध्यक्ष, समन्वयक और बूथ प्रभारी उपस्थित थे। शाम को शिवनगर कॉलोनी में जोन प्रभारी पंडितराम शर्मा के निवास स्थान के सामने बैठक रखी गई। जोन क्रमांक दो के इस क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 2,5,6,7,8 के वार्ड अध्यक्ष, बूथ प्रभारी और समन्वयकों को बुलाया गया था। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में भी जीत किस तरह दर्ज की जाए इस बारे में चर्चा की गई। विधानसभा चुनाव में क्या कमियां रह गई हैं, उस पर भी बात कर वार्डों में अगर प्रभारियों और समन्वयकों का काम उल्लेखनीय नहीं रहा तो उन्हें बदलने पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विधायक दीपक सक्सेना, शहर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, वार्ड अध्यक्ष पंकज शर्मा, रामकिशन पहाड़े, चंद्रभान देवरे, कृष्णा ताठे, विपिन यादव, राजकुमारी यादव, चुन्नीलाल खुराना, राजेंद्र शर्मा, मोहन ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो