LPG: फिर 25 रुपए की वृद्धि, सब्सिडी भी आना बंद
पेट्रोल भी सौ रुपए से आगे निकला, डीजल नब्बे रुपए पार

छिंदवाड़ा। देशव्यापी विरोध के बावजूद पेट्रोलियम कम्पनियों की मनमानी थम नहीं रही है। रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं, उस पर सब्सिडी भी बैंक खातों में देना बंद कर दी गई है। पेट्रोल भी सौ रुपए तथा डीजल नब्बे रुपए पार निकल गया है।
रसोई गैस को देखा जाए तो पिछले माह जनवरी में घरेलू गैस सिलेण्डर के दाम पहले 718 रुपए किए गए। फिर उसे बढ़ाकर 743 रुपए कर दिया गया। फरवरी माह के पहले पखवाड़े में 50 रुपए मूल्य वृद्धि कर 793 रुपए किए गए। दूसरे पखवाड़े में 25 रुपए बढ़ाकर मूल्य 818 रुपए कर दिया गया है। इससे आम आदमी के मुंह से हाय निकल रही है। पहले बैंक खातों में सब्सिडी देने से लोग इस वृद्धि पर ध्यान कम देते थे, अब सरकार ने सब्सिडी
बंद कर दी है।
यह उपभोक्ताओं के बैंक खातों में बंद कर दी गई है। इसकी जानकारी न होने से गैस एजेंसी संचालक भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इस महंगाई से घरों का बजट बिगड़ रहा है।
पेट्रोल और डीजल में भी तेजी जारी
पेट्रोल-डीजल के दाम भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। गुरुवार को शहर के पेट्रोल पंपों में पेट्रोल 101.65 रुपए तथा डीजल 91.17 रुपए औसत प्रति लीटर रहा। पहले लोग सौ रुपए का रोना रो रहे थे, अब पेट्रोल इससे भी ऊपर निकल गया है। डीजल के मूल्य बढऩे से हर चीज की परिवहन लागत भी बढ़ती जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज