scriptLumpy virus fears, animal owners stirred up | लंपी वायरस की आशंका, पशुपालकों में हडक़म्प | Patrika News

लंपी वायरस की आशंका, पशुपालकों में हडक़म्प

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 16, 2022 07:54:31 pm

क्षेत्र में लंपी वायरस की आशंका जताई गई है। एक बैल में लंपी जैसे लक्षण मिले हंै। पांच और मवेशी भी बीमार बताए जा रहे हैं। वहीं प्रशासन के रोक लगाने के बाद भी मोहगांव में बैल बाजार लगाया जा रहा है।

Lumpy virus fears
Lumpy virus fears
छिंदवाड़ा/मोहगांव. क्षेत्र में लंपी वायरस की आशंका जताई गई है। एक बैल में लंपी जैसे लक्षण मिले हंै। पांच और मवेशी भी बीमार बताए जा रहे हैं। वहीं प्रशासन के रोक लगाने के बाद भी मोहगांव में बैल बाजार लगाया जा रहा है। लंपी वायरस से पशु पालकों में हडक़ंप मचा हुआ है। सरपंच सूर्यभान कुंमरे ने पशु विभाग सौंसर को 20 सितंबर को कैंप लगाने के लिए आवेदन दिया था, परंतु अब तक कैंप नहीं लगाया गया। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशियों को वैक्सीन नहीं लगाई गई है। लोगों का कहना है कि मोहगांव में आवारा पशुओं से भी बीमारी फैलने की आशंका है। इन पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। लंपी वायरस की रोकथाम के लिए प्रशासन ने एक स्थान से दूसरे स्थानों पर पशुओं को लाने ले जाने से पर रोक लगाई है। इसके बाद भी मोहगांव में बैल बाजार लगाया जा रहा है। यहां दूसरे गांवों से गाय-बैल लाए जा रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.