scriptमैग्नीफिसेंट एमपी में गूंजा छिंदवाड़ा, हार्टीकल्चर हब की बताई संभावनाएं | Magnificent MP | Patrika News

मैग्नीफिसेंट एमपी में गूंजा छिंदवाड़ा, हार्टीकल्चर हब की बताई संभावनाएं

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 20, 2019 11:39:13 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

सीएम का जिला होने से हजारों करोड़ का निवेश होने का अनुमान

Magnificent MP

Magnificent MP

छिंदवाड़ा/ इंदौर में चल रहे इन्वेस्टर्स समिट 2019 में शुक्रवार को छिंदवाड़ा का नाम गूंजा। इस दौरान अधिकारियों ने उद्योगपतियों को छिंदवाड़ा में हार्टीकल्चर हब में निवेश करने के अवसर के बारे में बताया। सम्भावना जताई जा रही है कि सीएम का जिला होने से यहां हजारों करोड़ रुपए का निवेश आ सकता है।
प्रदेश में खाद्य प्र-संस्करण उद्योग के लिए व्यापक अवसर उपलब्ध होने की जानकारी के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि छिंदवाड़ा में हार्टीकल्चर हब में निवेश के अवसर हैं।
छिंदवाड़ा में ग्रीन हाउस, कोल्ड स्टोरेज आदि के लिए पांच लाख रुपए प्रति एकड़ के नॉमिनल रेट पर जमीन दी जा रही है। शासन द्वारा खाद्य प्र-संस्करण उद्योग के लिए 25 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 2.5 करोड़ रुपए और कोल्ड चेन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 50 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 10 करोड़ रुपए तक दिया जा रहा है। इसके अलावा छिंदवाड़ा में उद्योग की सम्भावना के बारे में भी बताया गया।
बता दें मैग्नीफिसेंट एमपी के लिए स्वयं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने काफी मेहनत की है। उद्योगपतियों से स्वयं बात करने के साथ पूरे कार्यकम की मॉनिटरिंग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो