scriptMahua liquor destroyed by raiding | धावा बोलकर नष्ट की महुआ शराब | Patrika News

धावा बोलकर नष्ट की महुआ शराब

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 09, 2022 06:34:35 pm

महुआ की शराब बनाने वाले पर मोहगांव पुलिस और आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। मुंगनापार में महुआ शराब भट्टी पर छापा मार कर लहान नष्ट किया गया।

Mahua liquor
Mahua liquor
छिंदवाड़ा/मुंगनापार. ग्राम मुंगनापार में महुआ की शराब बनाने वाले पर मोहगांव पुलिस और आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। मुंगनापार में महुआ शराब भट्टी पर छापा मार कर लहान नष्ट किया गया। करीब 15 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है। क्षेत्र में खुलेआम शराब की अवैध बिक्री से गांवों का माहौल खराब हो रहा है। युवा पीढ़ी नशे की आदी होती जा रही है। नवरात्रि के दौरान क्षेत्र में महुआ शराब खूब बिकी। शराब के कारण घरों का माहौल तो खराब हो ही रहा है। अपराधों में भी वृद्घि हो रही है। मुंगनापार, जामलापानी, रज़ाडी पिपला में जगह-जगह महुआ शराब बिक रही है। समय-समय पर आबकारी विभाग व पुलिस कार्रवाई करती है पर अवैध शराब का धंधा पूरी तरह बंद नहीं हो सका है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.