scriptपतंग के साथ युवाओं की खुशियों को लगे पंख | Makar Sankranti | Patrika News

पतंग के साथ युवाओं की खुशियों को लगे पंख

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 16, 2019 12:11:59 pm

मकर संक्रांति पर पूजा-अर्चना के साथ मनोरंजक कार्यक्रम

makar-sankranti-1

पतंग के साथ युवाओं की खुशियों को लगे पंख

छिंदवाड़ा. मकर संक्रांतिका पर्व मंगलवार को शहर सहित जिले में उल्लास और भक्तिमय तरीके से मनाया गया। बच्चों और युवाओं
में संक्रांति का पर्व रंगबिरंगी पतंग और डोर का त्योहार के रूप में जाना जाता है।
शहर में बच्चों और युवाओं की टोलियों ने मैदानों के साथ घरों की छतों पर दिनभर पतंगबाजी की। पेंच लड़ाने के दौरान पतंग की डोर काटने पर खुशी और कट जाने पर कुछ मायूसी भी बच्चों के चेहरों पर दिखी, लेकिन अगले पल फिर नई पतंग में डोर बांधकर उसे हवा से बात कराते चेहरे खुशी से खिलते नजर आए। शाम होते-होते छतों पर पूरे परिवार दिखाई दिए। महिलाओं और युवतियों ने भी पतंगबाजी में अपने हाथ दिखाए।
मीठे संबंध बनाए रखने का संकल्प
मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। लोग भी सुबह स्नान ध्यान कर मंदिरों में पहुंचे और वहां पर खिचड़ी एवं तिल के लड्डू भगवान को अर्पित किए। घरों में भी विशेष रूप से भोजन में खिचड़ी ही बनाई गई। घर परिवार और परिचितों में बधाई संदेश देने और उनसे मेल मुलाकात के बाद लोगों ने तिल और गुड़ खिलाकर मीठे संबंध बनाए रखने का संकल्प भी लिया। ण्
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो