scriptदुपट्टा, रुमाल और गमछे को ही बनाएं मास्क | Make masks for scarf, handkerchief and potch | Patrika News

दुपट्टा, रुमाल और गमछे को ही बनाएं मास्क

locationछिंदवाड़ाPublished: May 04, 2020 05:17:29 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

पैरालीगल वॉलेंटियर लोगों को कर रहे जागरूक

Those who do not wear masks do not care about themselves or care for o

Those who do not wear masks do not care about themselves or care for o

छिंदवाड़ा/ कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिले मे जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। शासकीय विभागों के अलावा जागरूक संगठन भी इसमें सहभागिता दे रहे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा भी इसमें अपना सहयोग दे रहा है।
प्राधिकरण के जिलाध्यक्ष वीएस भदौरिया और सचिव विजय सिंह कवछा के निर्देशन, विधिक सहायता अधिकारी रंजीत चौरसिया, विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य श्यामल राव के मार्गदर्शन में पैरालीगल वॉलेंटियर लोगों को समझाइश दे रहे हैं। चौरई विकासखंड के नगर पंचायत चांद में कार्यरत पैरालीगल वॉलेंटियर संध्या सोनी ने गत दिवस नगर परिषद के सीएमओ के सहयोग से जरूरतमंदों को राशन वितरित करने में सहयोग तो किया ही मास्क का वितरण कर ग्रामीणजनों को कोरोना के संक्रमण से बचाने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के तरीकों के विषय में स्थानीय जनों को प्रेरित किया। वहीं नगर पंचायत के झुग्गी बस्ती में पहुंचकर कोरोना के सक्रमण से बचने के तरीकों को समझाकर क्षेत्रवासियों को मास्क के रूप में चुनरी, रूमाल और गमछा का उपयोग करने, बच्चों को बाहर न निकलने देने और बार-बार अपने हाथों को समय-समय पर धोने की समझाइश दी। चौरई की पीएलवी रेशमी वर्मा ने दीवार लेखन का कार्य ग्रामस्तर पर किया। वे भी अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह घर-घर जाकर लोगों को दे रहीं हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो