script

अपना गुरु स्वयं को बनाओ

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 28, 2017 05:03:39 pm

Submitted by:

sanjay daldale

एसपी तिवारी ने महिलाओं व छात्राओं को निडरता दिखाते हुए अपराधों से लडऩे व पुलिस कि मदद मांगने के उपाय बताते हुए खुद को अपना गुरु बनाने की सलाह दी।

Make your master yourself

पुस्तकालय का उद्घाटन

न्यूटन/परासिया . महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत नगर परिषद न्यूटन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक जीके पाठक तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने नगर परिषद भवन का अवलोकन किया और पुस्तकालय का उद्घाटन किया।
महिला अपराध व सुरक्षा कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसपी तिवारी ने महिलाओं व छात्राओं को निडरता दिखाते हुए अपराधों से लडऩे व पुलिस कि मदद मांगने के उपाय बताते हुए खुद को अपना गुरु बनाने की सलाह दी। उन्होंने बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए हेल्पलाइन नम्बर के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के जरिए अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहने की सलाह दी एवं सोशल मीडिया द्वारा जो अपराध किए जा रहे हैं उससे सजग रहने की बारे में कहा। पुलिस कि मदद मांगने के उपाय बताते हुए अपना गुरु स्वयं को बनाओ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राय, उपाध्यक्ष सुनीता हरि आठनकर, एसडीएम सुनीता खंडायत, तहसीलदार सरोज परिहार एसडीओपी सुरेश कुमार दामले, ] परासिया थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा, सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेंट, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नितिन बिजवे, सांसद प्रतिनिधि अजय चंदेल सहित पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए ।
कौमी एकता से ही देश का विकास सम्भव

बिछुआ . युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से संचालित नेहरू युवा केंद्र छिंदवाड़ा द्वारा चलाए जा रहे कौमी एकता सप्ताह का समापन किया गया। समापन अवसर पर केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उमेश साहू ने कहा कि कौमी एकता से ही देश का विकास संभव है। कौमी एकता राष्ट्र को मजबूती प्रदान करती है। कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत सप्ताह भर युवा, महिला मंडलों ने जन जागरुकता रैली, संगोष्ठी, युवा संसद का आयोजन किया। ग्रामीणों क्षेत्र में विद्यार्थियों व युवाओं ने रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। ग्राम खमरा, थोटामाल, लोहारबतरी, आमाकुही गोनी, जाखावाड़ी, बड़ोसा सहित अन्य ग्रामों में भी आयोजन किए गए।

ट्रेंडिंग वीडियो