scriptदो भाई और माता-पिता समेत कई मिले कोरोना पॉजिटिव, जानें वजह | Many found corona positive, including two brothers and parents | Patrika News

दो भाई और माता-पिता समेत कई मिले कोरोना पॉजिटिव, जानें वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 08, 2020 03:24:56 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

– 78 की रिपोर्ट आई नेगेटिव

दो भाई और माता-पिता समेत कई मिले कोरोना पॉजिटिव, जानें वजह

दो भाई और माता-पिता समेत कई मिले कोरोना पॉजिटिव, जानें वजह

छिंदवाड़ा/ जिले में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को भी पांच नवीन प्रकरण सामने आए है, जिसमें तीन सौंसर तथा दो जुन्नारदेव दमुआ के मरीज शामिल है। छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की आरटी-पीसीआर लैब से जारी 87 स्वाव सेम्पलों में से पांच पॉजिटिव, चार रिपीट तथा शेष 78 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
बीएमओ जुन्नारदेव डॉ. आरआर सिंह ने बताया कि दमुआ निवासी दोनों भाई 30 जुलाई को मोटरसाइकिल से पहुंचे थे तथा बीमारी का अहसास होने से पहले से ही हॉस्पिटल में थे। वहीं बीएमओ सौंसर डॉ. एनके शास्त्री ने बताया कि ग्राम गांगतवाड़ा निवासी एक कोरोना पॉजिटिव युवक के सम्पर्क में माता-पिता तथा दोस्त आए थे, जिस वजह से उन्हें अस्पताल में रखा गया था तथा पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है।

छोटी बच्ची समेत 20 संक्रमितों ने कोरोना पर पाई जीत

जिला अस्पताल के फीमेल सर्जिकल, इएनटी तथा अन्य आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोविड-19 संक्रमित मरीजों में से 20 लोगों ने शुक्रवार को संक्रमण पर जीत दर्ज कर ली हैं। बताया जाता है कि संक्रमण से मुक्त हुए लोगों में एक 15 वर्षीय बच्ची भी शामिल है। जिला अस्पताल की ट्रू-नॉट मशीन से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।
हालांकि डिस्चार्ज हुए लोगों में 12 होम क्वॉरंटीन, 3 सिंगोड़ी क्वॉरंटीन तथा पांच मोरडोंगरी क्वॉरंटीन सेंटर में कुछ दिन और चिकित्सा आब्जर्वेशन में रहेंगे। सिविल सर्जन डॉ. पी. कौर गोगिया, आरएमओ डॉ. सुशील दुबे, डॉ. दिनेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा सर्जिकल आइसोलेशन इंचार्ज रश्मि नेल्सन और इएनटी आइसोलेशन इंचार्ज आभा डेनियल व संगीता गिडियन के नेतृत्व में नर्सिंग स्टाफ अनिता यदुवंशी, रीनी दास, प्रियंका कनौजिया, रीमा लाल समेत वार्ड ब्वाय रविंद्र बघेल, अजय, अंजली, छाया, राजेश आदि ने सहयोग दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो