छिंदवाड़ाPublished: Feb 11, 2023 07:57:36 pm
mantosh singh
लाइन दोहरीकरण कार्य के लिए परिचालन रोका
छिंदवाड़ा. शहर को भोपाल एवं इंदौर से जोडऩे वाली मुख्य ट्रेन पेंचवैली एक्सप्रेस 14 दिनों के लिए निरस्त कर दी गई है। जानकारी के अनुसार इंदौर से भंडारकुंड तक चलने वाली पेंचवैली एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 19343 को शुक्रवार को 14 दिनों के लिए निरस्त कर दिया गया है। यह ट्रेन 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी, जबकि छिंदवाड़ा से इंदौर तक चलने वाली ट्रेन क्रमांक 19344 को 11 फरवरी से 24 फरवरी तक के लिए रद्द किया गया है।
स्टेशन अधीक्षक संतोष श्रीवास ने बताया कि पश्चिम रेल के रतलाम मंडल के करछा एवं बरलई स्टेशन के बीच डबल लाइन के कार्य होने के कारण गाडिय़ां रद्द हुई हैं। इंदौर भंडारकुंड पेंचवेली एक्सप्रेस, भंडारकुंड बैतूल पैसेंजर, बैतूल छिंदवाड़ा पैसेंजर एवं छिंदवाड़ा इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त हुई हैं।
गौरतलब है कि इन दिनों महादेव मेला चल रहा है, अब बाहर से आने वाले यात्रियों का पूरा दबाव मेमो एवं पातालकोट पर बढ़ जाएगा। मेले के दौरान ट्रेन रद्द होने से यात्रियों की फजीहत बढ़ जाएगी। निरस्त होने की जानकारी के बाद यात्रियों ने रिजर्वेशन टिकट निरस्त करवाना शुरू कर दिया है। देर शाम तक काउंटर से लिए गए दो दर्जन टिकट निरस्त कराए गए। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ट्रेन निरस्त होने के कारण पूरा किराया वापस किया जाएगा।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
19343 इंदौर-भंडारकुंड - पेंचवैली एक्सप्रेस
09590 भंडारकुंड-बैतूल - पैसेंजर गाड़ी
09589 बैतूल-छिंदवाड़ा - पैसेंजर गाड़ी
19344 छिंदवाड़ा-इंदौर - पेंचवैली एक्सप्रेस