scriptविवाह समारोह के लिए जिस जोड़े का पंजीयन हुआ उनका बच्चा आता है आंगनबाड़ी | marriage ceremony | Patrika News

विवाह समारोह के लिए जिस जोड़े का पंजीयन हुआ उनका बच्चा आता है आंगनबाड़ी

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 15, 2019 05:40:21 pm

विवाह के लिए पंजीयन कराने वाले 12 वर वधु वैवाहिक स्थल पर नहीं पहुंचे।

marriage ceremony

marriage ceremony

परासिया. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंर्तगत पेंचवैली ग्राउंड में शुक्रवार को 231 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें 6 मुस्लिम जोडो का निकाह मजहबीं रिवाज से किया गया। पुराना पेंचवैली कॉलेज से दोपहर 12 बजे बारात आतिशबाजी, ढोल नगाड़े के साथ निकली जिसमें जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
बाराती नाचते गाते वैवाहिक स्थल पहुंचे जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने बारातियों का तिलक लगाकर एवं पुष्प माला से स्वागत किया। गायत्री मंत्रोच्चार के साथ वर वधु का पाणिग्रहण संस्कार कराया गया। वरमाला के बाद विधायक सोहन वाल्मिक, जनपद अध्यक्ष रईस खान, जमील खान, बसंत मालवी सहित जनप्रतिनिधियो ने दंपत्तियों को आर्शीवाद दिया। विवाह समारोह में सांसद नकुलनाथ, प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, दीपक सक्सेना, पार्ढुरना विधायक नीलेश उइके, सौंसर विधायक विजय चौरे, चौरई विधायक चौधरी सुजीत सिंह, नरेन्द्र विश्वकर्मा, नपा अध्यक्ष हेमंत राय, हरीशचंद्र अग्रवाल, माया डेहरिया, आशीष सिंकदरपुरे, अमजद खान, आशियां जाफर खान, हरि वर्मा, प्रमोद सूर्यवंशी, गोपाल संभारे, प्रतिभा सोनी, ब्रजकुमारी सरेयाम, सुरेश डेहरिया, मनमोहन डेहरिया वीर बहादुर सिंह, अकबर अली, ताजुददीन सिददकी सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
12 जोड़े रहे अनुपस्थित
विवाह के लिए पंजीयन कराने वाले 12 वर वधु वैवाहिक स्थल पर नहीं पहुंचे। चांदामेटा की एक आंगनबाडी कार्यकर्ता ने अधिकारी को बताया कि जिस जोड़े का पंजीयन हुआ है उसका बच्चा आंगनबाड़ी में आता है। चर्चाओं के अनुसार पिछले माह जुन्नारदेव में यदुवंशी समाज और बम्हनी में हुए आदिवासी समाज के विवाह के कुछ जोड़ों ने पंजीयन कराया था। शिकायत के बाद लोनापठार के तीन विवाह पंजीयन निरस्त किए गये थे।
पारिवारिक रिश्ते को मजबूत करने आया
समारोह में पहुंचे सांसद नकुलनाथ ने कहा कि छिंदवाडा उनका परिवार है पहले हमारे पारिवारिक संबंध है उसके बाद राजनीति। उन्हंोने नव विवाहित वर वधु को शुभकामनाए देते हुए कहा कि हमारा आपका रिश्ता और मजबूत बने यही मेरी कामना है। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कन्यादान योजना की राशि दोगुना करने की बात कहते हुए कहा कि वचनपत्र के सारे बिंदुओं पर अमल किया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो