scriptMass marriage: जोड़े गिनने आएगी गोल्डन बुक की टीम | Mass marriage: Couples from Golden Book of World will come to count | Patrika News

Mass marriage: जोड़े गिनने आएगी गोल्डन बुक की टीम

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 19, 2020 12:08:11 pm

Submitted by:

manohar soni

पुलिस ग्राउण्ड में सामूहिक विवाह में जुटेगा 40 हजार जनसमुदाय,बारात से लेकर भोजन तक होंगे हर इंतजाम
 

vivah.jpg

The bride-Newly married-Chief Minister Kanya Vivah and Nikah Scheme-Re,The bride-Newly married-Chief Minister Kanya Vivah and Nikah Scheme-Re,

छिंदवाड़ा/मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 20 फरवरी को पुलिस ग्राउण्ड में हो रहे सामूहिक विवाह में 3160 जोड़े शामिल होंगे। इस शादी को रिकार्ड करने के लिए प्रशासन ने गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड की टीम को न्यौता भेजा है। इस आयोजन में बारात से लेकर भोजन तक हर इंतजाम होंगे।
सीएम कमलनाथ की उपस्थिति में हो रहे इस कार्यक्रम में 111 दिव्यांग जोड़े शामिल होंगे। इस दिन प्रात: 8 बजे से शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हिन्दी प्रचारिणी और नगर निगम के टाउन हॉल में वर-वधुओं की उपस्थिति के साथ ही इनका पंजीयन किया जाएगा एवं उन्हें स्वलपाहार वितरित किया जाएगा । प्रात: 10 बजे बारात पुलिस ग्राउंड के लिए प्रस्थान करेगी और प्रात: 11 बजे पुलिस ग्राउंड में बारात का स्वागत किया जाएगा । इसी प्रकार प्रात: 11.30 बजे से अतिथियों के उद्बोधन के साथ ही वैवाहिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे । दोपहर एक बजे से स्वरूचि भोज प्रारंभ होगा और शाम 5 बजे वर-वधुओं को आशीर्वाद, प्रशस्ति पत्र और उपहार का वितरण किया जाएगा। अपर कलेक्टर राजेश शाही ने बताया कि जिला मुख्यालय पर एक मंडप के नीचे 3160 शादी होना पूरे प्रदेश-देश में रिकार्ड होगा। इसके लिए गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड की टीम को न्यौता भेजा गया है। इसकी तैयारियों में पूरा प्रशासन लगा हुआ है।

दोपहर 12 बजे बंद हो गया पोर्टल
सामाजिक न्याय विभाग का ऑनलाइन शादी पंजीयन दर्ज करनेवाला पोर्टल मंगलवार दोपहर 12 बजे बंद हो गया। तब तक 3005 आवेदन पोर्टल पर दिखाई दे रहे थे। नगर निगम योजना कार्यालय में तो आवेदन लेने बंद कर दिए गए। इसके बाद ऑफ लाइन आवेदन दर्ज किए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो