scriptटूट रहे हैं सामूहिक विवाह समारोह के पिछले सभी रेकॉर्ड, जानें वजह | Mass marriages on March 2 | Patrika News

टूट रहे हैं सामूहिक विवाह समारोह के पिछले सभी रेकॉर्ड, जानें वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 01, 2019 06:11:19 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

दशहरा मैदान पर आज होगा आयोजन

love story

Interruption in marriage

छिंदवाड़ा. कमलनाथ सरकार द्वारा कन्यादान योजना में एकमुश्त 48 हजार रुपए के अनुदान से जिले में पहली बार सामूहिक विवाह का रेकॉर्ड टूट रहा है। नगर निगम समेत जिले में करीब एक हजार जोड़ों के पंजीयन से आयोजन स्थल दशहरा मैदान के इंतजाम गड़बड़ा सकते हैं। फिलहाल निगम की टीम आयोजन की तैयारी में जुट गई है।
दशहरा मैदान पर आदिरंग का समापन होने के बाद निगम दो मार्च को हो रहे सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन के लिए सक्रिय नजर आ रहा है। दिनभर योजना कार्यालय में सामूहिक विवाह में भागीदारी के लिए युवक-युवतियों के आवेदन पत्र भरे गए। इसके अलावा जनपद पंचायतों में भी यही सिलसिला चला। इस बार के आयोजन में न केवल निगम बल्कि पूरे जिले के लोग शामिल होंगे। शुक्रवार शाम तक एक हजार आवेदन जमा होने की खबर है।
प्रत्येक जोड़े को दी जाएगी सिलाई मशीन

मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह के दौरान जानकारी दी गई कि दो मार्च को पोल ग्राउंड पर आयोजित होने वाले इस सामूहिक विवाह समारोह में प्रत्येक जोड़े को विभिन्न योजनाओं के अलावा मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा एक-एक सिलाई मशीन भी दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो