पीआईयू तथा ठेकेदार कर रहे लापरवाही भवन निर्माण में हो रही देरी को लेकर डीन डॉ. रजा ने नाराजगी जाहिर की है। इसकी वजह निर्माण एजेंसी पीआईयू तथा ठेकेदार की लापरवाही को बताया है। डॉ. रजा ने बताया कि प्रदेश में स्थापित होने वाले नवीन मेडिकल कॉलेजों में सिर्फ छिंदवाड़ा में ही देरी हो रही है। जबकि अन्य जिलों में भवन बनकर तैयार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि जून माह में नक्शा तैयार कर लिया गया था, इसके बावजूद लेटलतीफी होने पर असंतोष व्यक्त किया है। साथ ही उच्चस्तर पर शिकायत करने की चेतावनी दी है।
कक्ष क्रमांक ३२ में होगी स्वाइन फ्लू की जांच छिंदवाड़ा . एन-१ एच-१ वायरस की जांच एवं स्कैनिंग के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा व्यवस्था बनाई गई है। जहां स्वाइन फ्लू संदिग्ध या लक्षण दिखने पर जांच कराई जा सकती है। आरएमओ डॉ. सुशील दुबे ने बताया कि स्वाइन फ्लू एक घातक बीमारी है। इसमें पीडि़त मरीज को उचित उपचार न मिलने पर एक सप्ताह में मौत हो सकती है। इसके अलावा एलाइजा जांच की रिपोर्ट आने पर ही मरीज को स्वाइन फ्लू की पुष्टि की जाती है। डॉ. दुबे ने कहा है कि स्वाइन फ्लू को लेकर अनावश्यक दहशत नहीं फैलानी चाहिए।