scriptसमन्वयक पद पर प्रमोशन को लेकर सांसद से मिले | Meet MP for promotion to the post of Coordinator | Patrika News

समन्वयक पद पर प्रमोशन को लेकर सांसद से मिले

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 23, 2019 11:47:23 pm

Submitted by:

arun garhewal

पंचायत सचिवों ने सांसद नकुल नाथ से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा

समन्वयक पद पर प्रमोशन को लेकर सांसद से मिले

समन्वयक पद पर प्रमोशन को लेकर सांसद से मिले

छिंदवाड़ा. परासिया/झुर्रे. विधानसभा परासिया के ग्राम पंचायत झुर्रेमाल में छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ का यूथ कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। परासिया विधायक सोहन बाल्मिक ने झुर्रेमाल के लोगों की समस्याएं सांसद के समक्ष रखी।
ग्राम झुर्रे में आयोजित कार्यक्रम में विकासखंड की ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिवों ने सांसद नकुल नाथ से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और वचन पत्र में सम्मिलित प्रदेश के पंचायत सचिवों की तीन महत्वपूर्ण मांगो का निर्णय कर उन्हें लागू करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि मप्र पंचायत सचिव संगठन के 23 हजार पंचायत सचिव मप्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का ग्राम पंचायत स्तर पर क्रियांन्वयन करते है। सरकार के अभिन्न अंग के रूप में सरकार की योजनाओं को जन.जन तक पहुंचाने के साथ प्रतिबद्ध है लेकिन पंचायत सचिव विगत दो वर्षों से महत्पूर्ण, गंभीर मांगों को लेकर प्रताडि़त व परेशान है पंचायत सचिवों की महत्वपूर्ण मांगो को कांग्रेस सरकार के वचन-पत्र में सम्मिलित किया गया है, संगठन द्वारा मुख्य मांगों को जो वचन-पत्र में सम्मिलित हैं जिनमें पंचायत सचिवों का जिला संवर्ग से पंचायत राज विभाग में राज्य स्तर पर संविलियन किये जाने पंचायत सचिवों को समन्वयक अधिकारी पद पर प्रमोशन देकर पदोन्नत करने, पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान का लाभ प्रदान करने की मांग शामिल हैं। इस अवसर पर सचिव कृष्ण कुमार नागवंशी, राम मनोहर प्रजापति, विनोद मर्सकोले शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो