scriptMemorable moments of Raju Srivastava in Chhindwara | पांच साल पहले छिंदवाड़ा आए थे ‘गजोधर भैया’, आधी रात तक हजारों चाहने वालों को हंसाया | Patrika News

पांच साल पहले छिंदवाड़ा आए थे ‘गजोधर भैया’, आधी रात तक हजारों चाहने वालों को हंसाया

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 22, 2022 03:45:58 pm

Submitted by:

ashish mishra

उम्मीदें टूट गईं और सभी को मायूस कर गई।

पांच साल पहले छिंदवाड़ा आए थे ‘गजोधर भैया’, आधी रात तक हजारों चाहने वालों को हंसाया
पांच साल पहले छिंदवाड़ा आए थे ‘गजोधर भैया’, आधी रात तक हजारों चाहने वालों को हंसाया
छिंदवाड़ा. कॉमेडी की दुनिया का अनमोल नगीना मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के बुधवार को निधन की खबर सुनते ही छिंदवाड़ा में शोक की लहर दौड़ गई। बीते महीने दिल का दौरा पडऩे के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। वह वेंटिलेटर पर थे और उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार होने की बात कही जा रही थी, लेकिन बुधवार को जिंदगी और मौत से जूझते हुए राजू श्रीवास्तव ने अंतिम सांस ली। उनके चाहने वालों को सारी उम्मीदें टूट गईं और सभी को मायूस कर गई। छिंदवाड़ा में राजू श्रीवास्तव के चाहने वाले काफी संख्या में हैं। वर्ष 2016 में दशहरा मैदान में होली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव शामिल हुए थे। उन्हें देखने और सुनने के लिए ग्राउंड में हजारों की तादात में दर्शक उमड़े थे। उन्होंने भी किसी को निराश नहीं किया। आधी रात तक लोगों को खुब हंसाया। एडवोकेट प्रणय नामदेव ने उनसे जुड़ी यादों को पत्रिका से सांझा करते हुए कहा कि राजू श्रीवास्तव जैसी सख्सियत कम देखने को मिलती है। इतने बड़े कॉमेडियन होते हुए भी उनमें किसी भी प्रकार का कोई घमंड नहीं था। छिंदवाड़ा में वे सभी से मिले और सबके साथ तस्वीर खिंचवाई। दुनिया को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव उर्फ गजोधर भैया आज भले ही चले गए, लेकिन हंसी के सरताज की यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.