कामगारों ने सुविधाओं के लिए सौंपा ज्ञापन
औद्योगिक क्षेत्र के ग्राम में स्थित मैंगनीज़ माइंस गौवारी वढोणा मे हो रहे मजदूरों के शोषण को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंसर एसडीएम हिमांशु चन्द्र को सौंपा।

बोरगांव. औद्योगिक क्षेत्र के ग्राम में स्थित मैंगनीज़ माइंस गौवारी वढोणा मे हो रहे मजदूरों के शोषण को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंसर एसडीएम हिमांशु चन्द्र को सौंपा।
ज्ञापन में मैंगनीज़ माइंस गौवारी वढोणा मे मजदूर महिला एवं पुरूष लगभग 10 वर्षों से कार्यरत है। लेकिन आज तक उन्हें कलेक्टर रेट से वेतन नही दिया जा रहा है। इसके अलावा कलेक्टर रेट से वृद्धि की के अलावा वार्षिक बोनस मिलें, साप्ताहिक बाजार के दिन वेतन की मांग की है। साथ ही माइंस मे पीने पानी, स्वास्थ्य व प्रसाधन की व्यवस्था की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब प्रबंधन से मांग की जाती है तो उन्हे काम से निकालने की बात की जाती है। आज समस्याओं को लेकर ओबीसी नेता सोपान कोहले के नेतृत्व मे ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या का निराकरण करने की मांग की। ज्ञापन की प्रति सौंसर विधायक विजय चौरे के कार्यालय मे दी गई । ज्ञापन सौंपते समय विजय घाटौड अजय दुफारे, उदय इंगोले, संजय शेन्द्रे, सुरेश गजभिए, सुधाकर गोलाईत, नत्तथु बागड़े, किशोर वाडिवा विजेन्द्र इवनाती संगीता गोडबोले, गंगाबाई भुतागे, सविता पाटिल, बेबीबाई पाटिल, सुजाता सोमकुवर, कल्पना भुतागे मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज