छिंदवाड़ा

अस्पताल की अव्यवस्था पर बजरंग दल उतरा मैदान में, पढ़ें पूरी खबर

जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ाMay 05, 2019 / 12:07 am

Rajendra Sharma

Chhindwara district administration

छिंदवाड़ा. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के युवा आयाम राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलेक्टर को नाम दिए ज्ञापन में जिला अस्पताल में चल रही लापरवाही पर ध्यान आकर्षित कराया। जिला अध्यक्ष शिव उसरेठे, उपाध्यक्ष हरीश ठाकुर ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। उनके साथ कर्मचारी मरीज एवं उनके परिवार पर चिढ़ते हैं और अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं। स्ट्रेचरों की संख्या बढ़ाई जाना चाहिए। शुक्रवार को एक मरीज को जमीन पर तड़पता छोड़ दिया गया था जिसका वीडियो बजरंग दल के पास सुरक्षित है। बजरंग दल ने कहा कि प्रसव के दौरान मरीजों से चाय-पानी के नाम पर कर्मचारी दबाव डालकर जबरन रुपए ले लेते हैं, नहीं देने पर विवाद जैसी स्थिति बनती है। कोई ज्यादा गम्भीर मरीज आता है तो दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं।
उनका यह भी कहना है कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को ओपीडी में रहना चाहिए, लेकिन वह ड्यूटी में नहीं आते हैं। कई डॉक्टरों ने अपनी क्लीनिक खोल लिए हैं। ज्ञापन में कहा गया कि जिला अस्पताल की इन समस्याओं का समाधान नहीं निकाला गया तो वे आंदोलन करेंगे।

Home / Chhindwara / अस्पताल की अव्यवस्था पर बजरंग दल उतरा मैदान में, पढ़ें पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.