script

व्यापारी, सेवानिवृत्त समेत फिर 6 मरीजों की मौत, जानें स्थिति

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 17, 2020 03:53:11 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

– 24 घंटे में हुई आठ मौत के शवों का नगर निगम ने किया अंतिम संस्कार

15 quarantine center closed in health department gwalior

जिले में हर दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमित फिर भी एक दिन में 15 क्वारंटाइन सेंटर किए बंद

छिंदवाड़ा/ सिम्स से सम्बद्ध जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला जारी है। इसके चलते बुधवार को 6 और मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया तथा मरने वालों में छिंदवाड़ा के प्रतिष्ठित व्यापारी, सेवानिवृत्त शासकीय कर्मी समेत पांच शामिल है।
– कोरोना वार्ड से भागा बालाघाट का संक्रमित

इसी तरह सिवनी से एक महिला शामिल है। इधर नगर निगम अमले ने आठ मृतकों के शव का स्थानीय मोक्षधाम में सामाजिक रीति-रिवाज और कोरोना प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। बताया जाता है कि आठ मृतकों में मंगलवार को सिवनी और जुन्नारदेव-दमुआ निवासी के भी मरीज शामिल है।
इन क्षेत्रों के है मृतक –

निवास क्षेत्र आयु


1. पटेल कॉलोनी छिंदवाड़ा 65
2. सुगत नगर नागपुर रोड छिंदवाड़ा 67
3. धनौरा केवलारी, जिला छिंदवाड़ा 62
4. स्टेट बैंक कॉलोनी छिंदवाड़ा 62
5. सिवनी जिला निवासी महिला 65
6. छिंदवाड़ा 51


– कोरोना वार्ड से भागा बालाघाट का संक्रमित

जिला अस्पताल की नवीन बिल्डिंग के पांचवें माले पर बने कोरोना वार्ड में पिछले आठ दिन से भर्ती बालाघाट निवासी एक युवक मंगलवार की रात करीब 2.30 बजे वार्ड से भाग गया, जिसकी सूचना मिलते ही विभाग में हड़कम मच गया और खोजना शुरू कर दिया गया। बताया जाता है कि युवक बुधवार सुबह कोतवाली के सामने एक होटल में दिखाई दिया, जिसे पीपीइ किट पहनकर वार्ड ब्वाय ने पकड़ा और दोबारा भर्ती कराया। हालांकि प्रशासन मरीज के भागने की घटना को खारिज कर रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो