scriptमोटू पतलू भी दे रहे स्वच्छता का संदेश | Message of cleanliness | Patrika News

मोटू पतलू भी दे रहे स्वच्छता का संदेश

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 10, 2018 01:15:30 am

Submitted by:

sanjay daldale

रैली में कार्टून मोटू पतलू आकर्षण का केंद्र रहे ।

Message of cleanliness

स्वच्छ बनाए रखने की अपील

चौरई . नगर पालिका परिषद चौरई द्वारा स्वच्छता अभियान अंतर्गत नगर में स्वच्छता का संदेश देने और लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य को लेकर मंगलवार को सुबह 11 बजे नगर पालिका कार्यालय से नगर के वार्ड 1से 5 तक रैली निकाली गई।
रैली में कार्टून मोटू पतलू आकर्षण का केंद्र रहे रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने शामिल होकर वार्डवासियों से नगर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। इसके पूर्व नगर पालिका कार्यालय के सामने जनप्रतिनिधियों ने रैली को रवाना किया। गौरतलब है कि आगामी दिनों में शासन द्वारा नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण कराया जाना है। कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि भगवत चौबे, पार्षद सुरेन्द्र सोनी, सिरपत नायक, ममता राय, प्रभारी सीएमओ श्रीकांत गुप्ता, नेतराम सोनी, राधेश्याम ठाकुर, रविन्द्र कुशवाह, सुमेर साहू, नजीब खान, पप्पू मालवी, गीता यादव, सोमती यादव, श्यामा साहू, समेत नगर पालिका का स्टाफ और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे ।


रैनीधाम में बनेगा प्रवेश द्वार
खैरवानी/हनोतिया ञ्च पत्रिका. विकासखंड से 14 किमी की दूरी पर ग्राम पंचायत बुर्रीकला अन्तर्गत धार्मिक पर्यटन स्थल रैनी धाम में मार्च माह की होली के दौरान लगने वाले मेले को लेकर ग्रामीणजनों और जनप्रतिनिधियों ने रूपरेखा बनाना शुरू कर दिया है।
इस कड़ी में मंगलवार को ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के दल की एक बैठक का आयोजन जनपद सदस्य धारासिंग यदुवंशी द्वारा किया गया जिसमें आसपास की समस्त ग्राम पंचायतों के 5 सरपंच के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित हुए। बैठक के दौरान रैनीधाम मेले के पूर्व प्रवेश द्वार बनाने की कार्य योजना तैयारी की है जिसके लिए समस्त पंचायतों के सरपंचों को सहयोग करने की बात कहीं गई। समस्त सरपंचों ने सहयोग प्रदान करने को कहा है। इसके अतरिक्त मुख्य मार्ग पर पत्थरों पर शेर, बंदर की प्रतिमाएं बनाने पर भी विचार विमर्श हुआ। इस दौरान रैली रामस्वरूप यादव, दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा, लखन सिरसाम, संतकुमार इवनाती, किशोरी इवनाती, रमेश वानवंशी, शिवमोहन कवरेती, राजू सहित रैनी समिति के सदस्य उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो