scriptMines Rescue Competition : महादेवपुरी की टीम ने मारी बाजी | Mines Rescue Competition : Mahadevpuri team wins | Patrika News

Mines Rescue Competition : महादेवपुरी की टीम ने मारी बाजी

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 22, 2019 12:38:01 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

अतिथियों ने बेहतर प्रदर्शन करने वालों को किया पुरस्कृत

Mines Rescue Competition

Mines Rescue Competition

छिंदवाड़ा/ परासिया में खान बचाओ केंद्र के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में पेंच एवं कन्हान की टीमों ने भाग लेकर माइंस रेस्क्यू में अपना प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में ओवरऑल चैंपियनशिप पेंच की महादेवपुरी यूनिट को दिया गया। वहीं महिला वर्ग की ओवरऑल चैंपियनशिप महाप्रबंधक कार्यालय कन्हान को प्रदान की गई। द्वितीय स्थान पर घोड़ावाड़ी, महाप्रबंधक कार्यालय पेंच को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह बेस्ट कैप्टन पुरुष वर्ग में महेश और बेस्ट कैप्टन महिला वर्ग में सुषमा सिंह को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भूषण खरे पूनम को सम्मानित किया गया। इसके अलावा न्यू सेठिया, जीएम ऑफिस कन्हान एवं महादेवपुरी यूनिट को अन्य वर्गों में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।
इधर, पेंच नदी में डूबने पर वारिस को चार लाख की मदद

छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे ने तहसील छिन्दवाड़ा के इंदिरा नगर छिन्दवाड़ा के मो.अतीक पिता हफीज की सिंगोड़ी स्थित पेंच नदी में डूबने से मृत्यु होने पर उसकी माता रूखसार पति स्व.अतीक को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो