script65 साल के प्रभारी मंत्री बिसेन ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो | Minister dance in Sports festival | Patrika News

65 साल के प्रभारी मंत्री बिसेन ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 03, 2017 11:52:00 am

Submitted by:

Prashant Sahare

गुन्नरशाही ढोल और मृदंग से अतिथियों का स्वागत

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा. पातालकोट तामिया की खूबसूरत वादियों में शुरू हुए पांच दिवसीय रोमांचकारी खेल महोत्सव में आदिवासी कलाकारों ने जब ढोल और मृदंग बजाने शुरू किए तो 65 साल के प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन अपने पैर थाम नहीं पाए और खूब ठुमके लगाए। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर, छिंदवाड़ा विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी निभाया।


chhindwara

अवसर था सोमवार को इस खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर का। औपचारिक उद्घाटन के दौरान स्थानीय भारिया आदिवासी कलाकारों ने गुन्नरशाही ढोल और मृदंग बजाकर मंत्री समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उसके बाद बिसेन और अन्य अतिथियों ने कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए नृत्य किया। प्रभारी मंत्री का एक दिन पहले जन्मदिन था। इसके चलते वे काफी खुश दिखाई दे रहे थे। इसका इजहार उन्होंने ठुमके लगाकर किया।



loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो