scriptचमत्कार ने हंसाया व दीपदान ने की आंखें नम | Miracle laughed and Deepdan made her eyes moist | Patrika News
छिंदवाड़ा

चमत्कार ने हंसाया व दीपदान ने की आंखें नम

आजाद वार्ड दुर्गा उत्सव समिति की ओर से अमरवाड़ा में पहली बार नाटक का मंचन किया गया। मुंशी प्रेमचंद की कहानी चमत्कार और महादेवी वर्मा के एकांकी दीपदान के मंचन में कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया। चमत्कार नाटक में हास्य के साथ मानवीय गुण- दोषों को बताया। वहीं दीपदान नें वीरांगनाओं के अमर बलिदान की गाथा मंचित की गई।

छिंदवाड़ाOct 21, 2021 / 12:21 pm

Rahul sharma

dramas.jpg

Miracle laughed and Deepdan made her eyes moist

छिन्दवाड़ा/ अमरवाड़ा . आजाद वार्ड दुर्गा उत्सव समिति की ओर से अमरवाड़ा में पहली बार नाटक का मंचन किया गया। मुंशी प्रेमचंद की कहानी चमत्कार और महादेवी वर्मा के एकांकी दीपदान के मंचन में कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया। चमत्कार नाटक में हास्य के साथ मानवीय गुण- दोषों को बताया। वहीं दीपदान नें वीरांगनाओं के अमर बलिदान की गाथा मंचित की गई। दर्शकों ने नम आंखों के साथ अमर बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । नाटक का निर्देशन सुयश संस्था के अध्यक्ष अम्बर तिवारी ने किया । सचिव नीलेश मालवी ने संयोजन किया।नाटक में ज्योति चंद्रवंशी, प्राची चंद्रवंशी , माया यादव ,गुरूदास मांझी ,प्रदीप कहार ,चांदनी कुशवाहा,अनिकेत वंशकार,रवि विश्वकर्मा,अनंत श्रीवास्तव,समर्थ साहू ,आयुश जंघेला,अंकित वंशकार ,गगन कुशवाहा व कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को बांध कर रखा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रेमनारायण ठाकुर , उत्तम ठाकुर विधान सभा प्रभारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेन्द्र जैन ,बालकृष्ण साह , तुलसी राम साहू ,बुद्धि लाल पिपले ,मुकेश नेमा प्रमोद नेमा आदि उपस्थित रहे । संयोजन दुर्गा उत्सव समिति के विवेक नेमा ,अमित नेमा ,पप्पू चौरसिया ने किया ।

Home / Chhindwara / चमत्कार ने हंसाया व दीपदान ने की आंखें नम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो