बीएमओ डॉ. नरेश गोन्नाडे ने बताया कि एम्बुलेंस को एनएचएम के हवाले करने के निर्देश मिले हैं। यह बात सही है कि एंबुलेंस से मरीजों को काफ ी राहत है। गौरतलब है कि सिविल अस्ताल पांढुर्ना में विधायक निलेश उईके और पूर्व विधायक जतन उईके द्वारा विधायक निधि से दी गईं एंबुलेंस का सुचारु संचालन हो रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के हवाले करने से मरीजों के सामने संकट खड़ा हो जाएगा।
पांढुर्ना के आसपास सहित मोही घाटी में अधिक सडक़ दुर्घटनाएं होती है जहां घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की आवश्यकता पड़ती है। यदि यहां से एम्बुलेंस चली जाती है घायलों और उनके परिजनों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
हीरावाड़ी में अस्पताल के लिए भूमि-पूजन
मैनीखापा. हीरावाड़ी में बनने वाले सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान पांढुर्ना विधायक निलेश उइके ,पूर्व विधायक जतन उइके एवं ब्लॉक अध्यक्ष रहेनसा युवनाती व ग्रामीण मौजूद थे। हीरावाड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक करोड़ 31 लाख की लागत आएगी।