scriptविधायक ने दी चेतावनी ,क्वार्टर खाली नहीं किए जाएंगे | MLA warns, quarters will not be vacated | Patrika News

विधायक ने दी चेतावनी ,क्वार्टर खाली नहीं किए जाएंगे

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 22, 2021 11:22:53 am

Submitted by:

Rahul sharma

परासिया विधायक सोहन वाल्मीक ने वेकोली द्वारा सेवानिवृत्त कामगारों को क्वार्टर खाली करने के नोटिस एवं बिजली काटे जाने के मामले में कहा कि किसी भी सेवानिवृत्त कामगार द्वारा क्वार्टर खाली नहीं किया जाएगा । बिजली के लिए विधायक ने कैंप एरिया सहित वार्ड 12 से 16 तक पोल की व्यवस्था किए जाने की बात कही। ताकि एमपीबी की बिजली वार्ड वासियों को उपलब्ध कराई जा सके ।

bhoomi_pujan.jpg

MLA warns, quarters will not be vacated

छिन्दवाड़ा/ गुढ़ी अम्बाड़ा. ग्राम पंचायत अंबाड़ा के वार्ड क्रमांक एक, दो व तीन में पीने के पानी की व्यवस्था को परासिया विधायक सोहन वाल्मीक ने लगभग 26 सौ मीटर पाइप लाइन के लिए भूमि पूजन किया ।इस मौके पर उन्होंने वेकोली द्वारा सेवानिवृत्त कामगारों को क्वार्टर खाली करने के नोटिस एवं बिजली काटे जाने के मामले में कहा कि किसी भी सेवानिवृत्त कामगार द्वारा क्वार्टर खाली नहीं किया जाएगा । बिजली के लिए विधायक ने कैंप एरिया सहित वार्ड 12 से 16 तक पोल की व्यवस्था किए जाने की बात कही। ताकि एमपीबी की बिजली वार्ड वासियों को उपलब्ध कराई जा सके । गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन का सारा व्यय विधायक ने स्वयं वहन किए जाने की बात कही । विधायक ने अंबा ओपन कास्ट में डूबने से राहुल सैनी की मौत पर उसके घर पहुंचे 5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। हिंदू सेना की दुर्गा मंदिर में रंगमंच की मांग पर विधायक ने मार्च तक रंगमंच का निर्माण कराया जाने का आश्वासन दिया । भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सैयद जाफर , जनपद सदस्य अकबर अली, नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सिंह,कांग्रेस नेता महबूब सिद्दीकी,सौरभ मिश्रा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी गौतम,परागा बट्टी, पदमा डेहरिया, रियाजुद्दीन, केदारनाथ प्रजापति उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो