2612 गांव मोबाइल नेटवर्क से दूर
प्रदेश में भारतनेट परियोजना का तेजी से विस्तार हो रहा है। 15 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में वाईफाई हॉटस्पॉट की सेवाएं उपलब्ध हैं। 4243 ग्राम पंचायतों में वाईफाई हॉटस्पॉट लगाने की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के 2612 गांव अभी भी मोबाइल कनेक्टिविटी से वंचित हैं। मार्च- 2019 तक 12706, मार्च- 2020 तक 13109 और मार्च- 2021 तक 15351 ग्राम पंचायतों में भारतनेट परियोजन की सेवाएं शुरू हो गई हैं।
कोरोना महामारी में प्रभावित हुई पढ़ाई
कोरोना महामारी के समय मोबाइल सेवा नहीं होने की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान विद्यार्थियों का हुआ। कोरोना संक्रमण की वजह से बार-बार स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद करने पड़े। ऑनलाइन माध्यम से पठन-पाठन कराया गया। इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हुई।
परेशानी का करना पड़ता है सामना
- शासन की ऑनलाइन योजनाओं का नहीं मिलता लाभ
- जननी एक्सप्रेस, एम्बुलेंस और डायल 100 नहीं बुला पाते
- एमपी ऑनलाइन सेंटर का नहीं हो रहा संचालन
- ऑनलाइन बैंकिंग, बिजली का बिल जमा करने से वंचित
- सब्सिडी पाने और उपज बेचने में आती है समस्या