scriptपलक झपकते ही पार कर देते है मोबाइल | Mobile theft | Patrika News

पलक झपकते ही पार कर देते है मोबाइल

locationछिंदवाड़ाPublished: May 06, 2019 05:58:36 pm

पलक झपकते ही पार कर देते है मोबाइल

mobile

mobile

गुढ़ी अम्बाड़ा . पुलिस चौकी अम्बाडा के अंतर्गत शनिवार के दिन लगने वाला अम्बाड़ा बाजार मोबाइल चोरी होने की वजह से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। बाजार में चोर पलक झपकते ही राहगीरों एवं व्यापारियों का मोबाइल पार देते है।
चार मई शनिवार बाजार से सब्जी भाजी की खरीदारी करने आए जुन्नारदेव पटवारी रामगोपाल पहाड़े, अनाज सोसायटी संचालक अफसार अंसारी, गुड़ी अम्बाडा के कयुम बैग, फारुक सिद्दीकी सहित लगभग चार लोगों के स्मार्ट फोन अज्ञात चोरों ने चुरा लिए।
मामले को गंभीरता से लेते हुए अम्बाड़ा चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने बाजार क्षेत्र में छानबीन करते हुए संदिग्ध पाए गए। लगभग पांच युवकों को बाजार क्षेत्र से पकड़ कर पूछताछ की गई लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। मामले को लेकर पुलिस अभी भी जांच में जुटी हुई है। गौरतलब है कि पूर्व में इस बाजार से मोटरसाइकिल की भी चोरी होती थी जो कि अभी बंद है। लेकिन ग्राहकों की जेब से महंगे मोबाइल का चोरी होना जारी है। अम्बाड़ा के शनिवार बाजार से होती महंगे मोबाइल की चोरी कहीं ना कहीं पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने हुए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो