छिंदवाड़ा

बारिश से पहले सुधार लें बिजली व्यवस्था

वितरण केन्द्र प्रभारियों की बैठक

छिंदवाड़ाJun 15, 2019 / 05:21 pm

sunil lakhera

बारिश से पहले सुधार लें बिजली व्यवस्था

पांढुर्ना . किसी भी हालत में बिजली कटौती का सामना क्षेत्रवासियों को न करना पड़ें इसके लिए प्रशासन मुस्तैदी दिखा रहा है। एसडीएम दीपक वैद्य ने मप्र पूर्र्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लि. के अधिकारियों व सभी वितरण केन्द्र प्रभारियों की बैठक लेकर बारिश पर्वू अपनी व्यवस्थाएं सुधार लेने के निर्देश दिए है। इस बैठक में राजना, तिगांव, बड़चिचोली, सिवनी, बनगांव, नंादनवाडी, धनोरा, जुनेवानी, मारूड के जेई उपस्थित थे। बैठक में विद्युत विभाग के मेटेंनेंस कार्य की समीक्षा की गई। एसडीएम ने कहा की जहां भी बारिश से करंट फैलने की संभावना है वहां तत्काल कार्य करें। तिगांव में हुई विद्युत घटना की पुनर्रावृत्ति न हो। जिन क्षेत्रों में जल वितरण की व्यवस्था बिजली पर आधारित हो वहां की बिजली बंद न होने पाएं। राजस्व विभाग के आयोजित किए जा रहे शिविरों में विद्युत विभाग का अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा है।
वर्षों से नहीं हुई लाइनों की पेट्रोलिंग- मेंटेनेंस ग्राउंड और टॉप के आधार पर खंभों में चढक़र जांच एवं सुधार कार्य होता है यह सिस्टम पूर्ण कर्मचारी नहीं होने सेेे रोक दिया गया और बंद कर दिया है। लाइनों में जंग लग गई । तेज हवा चलने से तार टूट कर गिर जाते है। जानकारी के अभाव में कर्मचारी के सामने समस्या खड़ी हो जाती है। कई वर्षसे बाजार में लटकाने विद्युत लाइनों की गार्डिंग नहीं की।

Home / Chhindwara / बारिश से पहले सुधार लें बिजली व्यवस्था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.