scriptMohi reservoir will be developed as a tourist destination | पर्यटक स्थल के रूप में होगा मोही जलाशय का विकास | Patrika News

पर्यटक स्थल के रूप में होगा मोही जलाशय का विकास

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 17, 2023 10:22:57 pm

Submitted by:

Rahul sharma

एसडीएम कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर अजय देव शर्मा ने मोही जलाशय को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इसके लिए जनपद पंचायत सीईओ को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा।

meeting_1.jpg
Mohi reservoir will be developed as a tourist destination
छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. एसडीएम कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर अजय देव शर्मा ने मोही जलाशय को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इसके लिए जनपद पंचायत सीईओ को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। बैठक में पांढुर्ना सौंसर के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। शर्मा ने पीडब्ल्यूडी की ओर से बनाई जा रही सडक़ों की गुणवत्ता की जांच एवं प्रगति रिपोर्ट मांगी। अस्पताल का जिला स्तरीय स्वरूप तैयार करने के लिए कहा। कृषि विभाग को किसानों के संपर्क में रहने, बड़े किसानों को आर्गेनिक खेती के लिए प्रोत्साहित करने,संतरे के साथ साथ सीताफ ल, अनार की खेती को बढ़ावा देने के लिए कहा। आजीविका मिशन के लिए भूमि चिन्हित कर आर्गेनिक स्टॉल लगाने, स्व सहायता समूहों को सरकारी कार्यालयों की कैंटीन संचालन के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गोशालाओं, अमृत सरोवर, कम्युनिटी गार्डन के निर्माण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। मध्याह्न भोजन आईडी समय पर परिवर्तित कर रसोईयों को समय पर भुगतान के निर्देश दिए।
मध्याह्न भोजन शालाओं को समय पर खाद्यान्न उठाव , स्कूलों का विभागीय स्तर पर निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा। शराब दुकानों के खुलने बंद होने का निर्धारित समय का पालन, अवैध शराब व अवैध उत्खनन पर अंकुश के निर्देश दिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.