scriptमोहखेड को मिला नया जनपद पंचायत भवन | Mohkhed got new Janpad Panchayat building | Patrika News

मोहखेड को मिला नया जनपद पंचायत भवन

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 23, 2021 05:48:08 pm

Submitted by:

Rahul sharma

मोहखेड जनपद पंचायत के नवीन भवन का लोकार्पण गुरुवार को किया गया। जनपद अध्यक्ष कीर्ति विजय गांवडे ने पहले पूजा की और फ ीता काट कर ८० लाख की लागत से बने नवीन भवन का उद्घाटन किया। कन्याओं को भोजन कराया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य दिनेशघोरसे, केवल उइके, सेवाराम चौधरी, अर्जुन पटेल, जनपद सीईओ ममता कुलस्ते , विधानसभा क्षेत्र पर्यवेक्षक विजय चौधरी, क्षेत्रीय कांग्रेस अध्यक्ष विजय गांवडे,रघुवीर मोहने, फैयाज़ खान,युवक कांग्रेस अध्यक्ष सूरज सोनघरे सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

janpad.jpg

Mohkhed got new Janpad Panchayat building

छिन्दवाड़ा/ मोहखेड. मोहखेड जनपद पंचायत के नवीन भवन का लोकार्पण गुरुवार को किया गया। जनपद अध्यक्ष कीर्ति विजय गांवडे ने पहले पूजा की और फ ीता काट कर ८० लाख की लागत से बने नवीन भवन का उद्घाटन किया। कन्याओं को भोजन कराया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य दिनेशघोरसे, केवल उइके, सेवाराम चौधरी, अर्जुन पटेल, जनपद सीईओ ममता कुलस्ते , विधानसभा क्षेत्र पर्यवेक्षक विजय चौधरी, क्षेत्रीय कांग्रेस अध्यक्ष विजय गांवडे,रघुवीर मोहने, फैयाज़ खान,युवक कांग्रेस अध्यक्ष सूरज सोनघरे सहित ग्रामीण उपस्थित थे। इधर लिंगा ग्राम में ग्राम पंचायत भवन के नजदीक गी कचरे का ढेर लगा हुआ है। इससे बाजार के व्यापारियों और ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही। लोगों का आरोप है कि बाजार ठेकेदार मनमानी वसूली करता है । इसके बाद भी सफाई नहीं की जा रही। व्यापारी गोलू वैश ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत लिंगा को इसकी जानकारी दी गई । ठेकेदार को भी कई बार बोला गया है । पर कोई ध्यान नहीं दे रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो