script

मोहखेड़ पुलिस ने तीन अपहृत बालिकाओं को किया दस्तयाब

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 23, 2021 01:22:23 pm

Submitted by:

Rahul sharma

पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोहखेड़ थाना पुलिस को15 दिन में तीन अपहृत बालिकाओं को दस्तयाब करने में सफलता मिली है।

25_06_2021-noida_police_demo_21772158.jpg

police

छिन्दवाड़ा/ मोहखेड़. पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोहखेड़ थाना पुलिस को १५ दिन में तीन अपहृत बालिकाओं को दस्तयाब करने में सफलता मिली है। बालिकाओं को महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के अलग-अलग स्थानों से दस्तयाब किया गया।जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव ऊइके तथा एसडीओपी सुरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में इसके लिए टीम गठित की गई। मोहखेड़ पुलिस ने 21 जलाई को एक बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। इसी तरह माह जून में अपहृत बालिका को तलाश करने में सफलता हासिल की। इसी तरह एक अपहृत बालिका को महाराष्ट्र से दस्तयाब कर परिजनों से मिलाया। तीनों बालिकाओं के मिलने पर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पुलिस की टीम को बच्चियों को तलाशने व सुरक्षित लाने के लिए कड़ी मंशक्कत करनी पड़ी। बालिकाओं की दस्तयाबी में निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक राजेश कर्वेती, शाहरून निशा, कुन्ती, सोनम, रामदयाल, दिलीप, पवन, प्रमोद, अखलेश, संजीव, ब्रजेश पाल व सायबर सेल के आर आदित्य व टीम की विशेष भूमिका रही।

ट्रेंडिंग वीडियो