छिंदवाड़ा

Monsoon Alert: बारिश में बह गया निगम का आश्वासन

सडक़ों पर आवागमन हुआ बाधित, बायपास सडक़ बहने से पुलिया के आर-पार फंसे रहे लोग

छिंदवाड़ाJun 27, 2022 / 09:58 am

prabha shankar

80 प्रतिशत इलाकों में मानसून आ चुका

छिंदवाड़ा। मानसूनी बारिश ने रविवार की शाम को शहर की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। शहर में खुशनुमा माहौल होने की बजाय अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गुरैया रोड और सोनपुर रोड पर निर्माणाधीन पुलिया के कारण स्थिति और खराब हो गई। बारिश के
दौरान बायपास सडक़ों का दम निकल गया।
दरअसल, निगम प्रशासन ने मानसून के पहले ही इन पुलिया का निर्माण पूरा हो जाने का दावा किया था, वह दावा भी रविवार को हुई दो घंटे की बारिश के पानी में बह गया। डायवर्सन रोड बहने के कारण बारिश के बाद लोग जिस ओर थे, वहीं फंसे रह गए। इस दौरान न तो प्रशासन की सतर्कता टीम तैनात रही और न ही रेस्क्यू टीम नजर आई।
निर्माणाधीन पुलिया में काम करने वाले श्रमिकों को भी सुरक्षित जगह तक जाने का मौका नहीं मिला। वे भी परेशान होते दिखे।
वीआइपी रोड, परासिया रोड पर भरा पानी: जब बारिश का पानी सडक़ों पर ही रुक जाता है, तभी सडक़ से नाली और नाली से नालों की कनेक्टविटी का पता चलता है। एक निजी रेस्टोरेंट के सामने जलजमाव नाली निकासी नहीं होने का प्रमाण दे रहा था। वहीं परासिया रोड पर राजा भोज चौराहा पर भी पानी सडक़ पर ही रुका रहा। सडक़ों पर पानी रुकने का सीधा कारण नालियों का जाम होना ही है।

जेसीबी लगाकर बायपास सडक़ रोकने की कोशिश
बारिश के बाद गुरैया सब्जी मंडी रोड पर बोदरी नदी अपने उफान पर आ चुकी थी। इस मार्ग पर बारिश के पहले बनने वाले दोनों पुल अब तक अधूरे हैं। इनमें से एक पुल पर अस्थाई आवागमन के लिए बनाई गई बायपास सडक़ बह गई। इसे जेसीबी लगाकर रोकने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान नदी के दोनों किनारों पर लोग फंसे हुए थे। चार श्रमिक भी निर्माणाधीन पुलिया पर फंसे हुए थे। बोदरी नदी के उफनाने से गुरैया रोड एवं संचार कॉलोनी का मार्ग अवरुद्ध हो गया ।

सोनपुर-छिंदवाड़ा मार्ग हुआ जाम
सोनपुर-छिंदवाड़ा सडक़ पर चौहारी नाला भी ऐसा उफनाया कि अपने साथ मिट्टी के बायपास मार्ग को बहाकर ले गया। इसके बाद निर्माणाधीन पुलिया की ऊंचाई तक पानी पहुंच गया। इस रोड पर ही हनुमान मंदिर के पास की नदी भी सडक़ के ऊपर बहने लगी। दोनों
ओर से रास्ता जाम हो गया। उल्लेखनीय है कि सोनपुर मल्टी से इमलीखेड़ा तक नवनिर्मित वैकल्पिक मार्ग भी खराब है।

शुक्र है कि आज सोमवार है
गुरैया थोक सब्जी मंडी से फुटकर सब्जी दुकानदार प्रतिदिन सब्जी लेने पहुंचते हैं। सुबह छह बजे से दोपहर तक सब्जियां खरीदने के लिए जमकर जद्दोजहद होती है। ऐसे में बह चुके बायपास के बिना, मिट्टी से सनी सडक़ों से सब्जियों को खरीदने के लिए थोक सब्जी मंडी तक आवागमन एक बड़ी चुनौती बन जाता। शुक्र है कि घटना के अगले दिन सोमवार का दिन पड़ा। सोमवार को गुरैया सब्जी मंडी में अवकाश रहता है, लेकिन यदि सोमवार को भी बारिश का यही हाल रहा, तो मंगलवार को इस मार्ग से आवागमन मुश्किल से ही हो पाएगा। यही हाल सोनपुर, सारसवाड़ा एवं पीएम आवास रहवासियों का है।

Home / Chhindwara / Monsoon Alert: बारिश में बह गया निगम का आश्वासन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.