script

Waterfall News:कुकड़ीखापा जलप्रपात की सुरम्य वादियों में की मानसून ट्रैकिंग

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 11, 2019 05:09:27 pm

यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की छिंदवाड़ा यूनिट का साहसिक आयोजन : 25 सदस्यीय दल ने की सहभागिता

Waterfall News:कुकड़ीखापा जलप्रपात की सुरम्य वादियों में की मानसून ट्रैकिंग

Waterfall News:कुकड़ीखापा जलप्रपात की सुरम्य वादियों में की मानसून ट्रैकिंग

छिंदवाड़ा यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की छिंदवाड़ा यूनिट के बैनर तले करीब २५ युवाओं के दल ने जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर मोहखेड़ तहसील अंतर्गत कुकड़ीखापा जलप्रपात की सुरम्य वादियों में साहसिक ट्रेकिंग की।
संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हिमांशु जायसवाल ने बताया कि विगत मानसून के अवसर पर युवाओं को साहसिक गतिविधियों, प्रकृति प्रेम एवं रोमांचकारी गतिविधियां से जोडऩे के उद्देश्य यह आयोजन किया गया। संस्था चेयरमैन निरीक्षक प्रदीप बाल्मीकि ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की तथा नेतृत्व किया गया।
शिक्षा विभाग से जन शिक्षक बीपी जिल्वेकर सिलवानी, राजेंद्र प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक शाला जमुनिया माल, शिक्षक विलास चिटगे माध्यमिक शाला भैरव पानी, प्रह्लाद बैरागी सहायक उप निरीक्षक पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय छिंदवाड़ा, अरविंद भट्ट आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर संस्था के भूतपूर्व चेयरमैन स्व. सतीश सिंह एवं भूतपूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी सदस्य स्व. अरुण सिंह राजपूत की स्मृति में बेस्ट ट्रेकर अवॉर्ड की घोषणा की गई एवं प्रथम बार यह अवार्ड पल्लवी नामदेव को दिया गया। कार्यक्रम के तहत ग्राम जमुनिया माल के स्कूल में ग्रामीण विद्यार्थियों एवं शहरी युवाओं
के बीच रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

ट्रेंडिंग वीडियो