scriptMonsoon: आखिर कितना फर्क है बारिश के दो सीजन में, फायदा होगा या नुकसान | Monsoon: What is the difference in two seasons of rain | Patrika News

Monsoon: आखिर कितना फर्क है बारिश के दो सीजन में, फायदा होगा या नुकसान

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 20, 2019 11:08:16 am

Submitted by:

prabha shankar

सामान्य से आठ इंच ज्यादा गिर गया पानी, औसत 46 इंच होती है बारिश, इस बार पहुंची 53 इंच

indore

MONSOON : सिस्टम फिर बदला, मध्यप्रदेश से राजस्थान निकल गए बादल, अब फिर इंतजार

छिंदवाड़ा/ बारिश के इस मौसम में जिले में सामान्य से ज्यादा बारिश हो गई है। औसत बारिश जिले में लगभग 46 इंच तक होती है। इस बार इंद्रदेव की मेहरबानी ऐसी हुई कि बारिश का आंकड़ा औसत को पार कर गया है। पिछले दो मानसून सत्र में तो जिले में सूखे के हालात पैदा हो गए थे और 1000 मिमी बारिश भी नहीं हुई। इस बार अब तक जिले में 53 इंच बारिश हो चुकी है। सितम्बर के दूसरे पखवाड़े से बारिश की पकड़ कम होती जाती है और महीने के खत्म होते-होते तो मानसून विदा ले लेता है, लेकिन इस बार सितम्बर की बीस तारीख तक भी रह-रहकर पानी बरस रहा है। पिछले साल से तुलना करें तो इस वर्ष 20 इंच ज्यादा पानी बरसा है।

पिछले साल से 429 मिमी ज्यादा बारिश
औसत 1059 मिमी की तुलना में इस बार 1134 मिमी बारिश जिले में हुई है। पिछले वर्ष इस तारीख तक सिर्फ 705 मिमी ही वर्षा जिले में हो पाई थी। पिछले वर्ष से 400 मिमी ज्यादा पानी जिले में बरसा है। बारिश का जिले में आंकड़ा देखें तो अगस्त की 20 तारीख तक जिले में 200 मिमी बारिश बमुश्किल हो पाई थी लेकिन उसके बाद और सितम्बर के महीने में बादलों के डेरे ने जिले में ऐसी बरसात की कि नदी, तालाब और डैम सब लबालब भर गए। अगस्त के पहले पखवाड़े तक जिला प्रदेश के कम वर्षा वाले जिलों में शामिल था, लेकिन एक महीने की बारिश के कारण ये सामान्य से ज्यादा बारिश वाले जिलों में शामिल हो गया।

यहां इतनी हुई है बारिश
जिले में एक जून से अभी तक जिले की तहसील तामिया में सर्वाधिक 1786.3 मिमी बारिश हुई है। सबसे कम पानी चांद तहसील में 800.8 मिमी गिरा है। जुन्नारदेव में 1357.2, अमरवाड़ा में 1316.8, हर्रई में 1305.7, उमरेठ में 1229.4, परासिया में 1066.2, सौंसर में 1104.7, मोहखेड़ में 1009.8, चौरई में 1019.5, छिंदवाड़ा में 975.8, बिछुआ में 907 और पांढुर्ना में 870.8 मिमी औसत बारिश हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो