script

Video : शहादत को सलाम : शहीद के परिवार को 20 लाख, पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी देने की घोषणा

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 14, 2016 01:58:00 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में शहीद हुआ था बांसवाड़ा का बेटा हर्षित भदौरिया, माता-पिता की इकलौती संतान था शहीद

Video : Hats off to martyrdom: 20 million to the f

Video : Hats off to martyrdom: 20 million to the family of martyr, petrol pumps and gas agencies announced

शहर की त्रिपुरा कॉलोनी निवासी हर्षित भदौरिया के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में शहीद होने के बाद उनका पार्थिव शरीर सोमवार को बांसवाड़ा पहुंचा। इस दौरान हजारों की संख्या में जिले के लोग इस्तकबाल के लिए पहुंचे।
वहीं राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बिजौरा उनके माता-पिता से मिले और सांत्वान दी। साथ ही बताया की उनके परिवार को 20 लाख नकद, पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी दी जाएगी।
Read More ; Pics : कुपवाड़ा में बांसवाड़ा का जवान शहीद

इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से भी मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से चर्चा की जाएगी कि शहीद की बहन दिव्या को नौकरी दी जाए।
आप को बताते चलें की शहीद के पिता रामकुमार बांसवाड़ा में एक कपड़ा मिल में कार्यरत हैं। उनकी माली हालत ठीक नहीं हैं। परिवार को आर्थिक रूप से मजबूती देने के लिए शहीद के पिता को बेटे से काफी आस थी। वहीं, बेटे की मौत से उनको और उनके पूरे परिवार को मानसिक रूप से झकझोर दिया है। शहीद की मां और बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल है। सरकार द्वारा दी गई इस मदद से शहीद के परिवार को आर्थिक मजबूती मिलने की संभावनाएं काफी प्रबल हो गई हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो